Lok Sabha Election 2024: रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार के करीबियों को टिकट! अब भी राहुल-प्रियंका की हां या ना का इंतजार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2230977

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार के करीबियों को टिकट! अब भी राहुल-प्रियंका की हां या ना का इंतजार

Amethi And Raebareli Lok Sabha Seat Candidate: सक्रिय राजनीति से अजय पाल सिंह दूरी बनाए हुए हैं और मैदान में पार्टी अगर उन्हें उतारती है तो यह एक चौंकाने वाला कदम हो सकता है. कुंवर अजय पाल सिंह बेटे की मृत्यु के बाद खुद को चुनावी राजनीति से दूर कर चुके हैं

Amethi And Raebareli Lok Sabha Seat Candidate

रायबरेली: रायबरेली व अमेठी को लेकर सस्पेंस कुछ की घंटों में समाप्त होने वाला है यानी दोपहर बाद साफ हो जाएगा कि कांग्रेस की ओर से कौन इन दो सीटों पर ताल ठोकेगा. ध्यान देने वाली बात है कि रायबरेली और अमेठी हमेशा से कांग्रेस का गढ़ माना गया है. तीन मई यानी कल ही नामांकन होना है पर कांग्रस की ओर से अब तक इस दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. 

चुनावी रणनीति पर चर्चा
वैसे तो तमाम नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं पर सस्पेंस है कि दूर होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ेहालांकि सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा के अमेठी पहुंच जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोपहर तक साफ कर दिया जाएगा कि इन दो सीटों पर कौन कांग्रेस का चेहरा है. यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की जा रही है जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा जोरों पर हैं. कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.  

संशय और आधिकारिक मुहर भी नहीं 
नए चेहरे की चर्चा और बदलते चुनावी समीकरण के बीच अमेठी सीट से कांग्रेस पार्टी से कुंवर अजय पाल सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की बात बुधवार को सामने आई है. हालांकि इस बात पर संशय है और आधिकारिक मुहर भी नहीं लगी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह को लेकर इस बात की सुगबुगाहट बढ़ गई है कि उन्हें कांग्रेस के इस पारंपरिक सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. अजय पाल सिंह के बारे में जानें तो सक्रिय राजनीति से फिलहाल उन्होंने दूरी बना ली है और अब अगर उनको मैदान में उतारा गया तो पार्टी की ओर से एकदम चौकाने वाला फैसला होगा. कुंवर अजय पाल सिंह बेटे की मृत्यु के बाद चुनावी राजनीति से उन्होंने खुद ही दूरी बना ली है. साल 2007 से 2012 तक कांग्रेस से विधायक रहे हैं, ऊंचाहार से जीत कराई. इसके अलावा गांधी परिवार के बेहद करीबी व विश्वसनीय माने जाते हैं.

कांग्रेस सरप्राइज दे सकती है
लोकसभा चुनाव के बीच रायबरेली-अमेठी को लेकर सूत्रों का ये भी दावा है कि अमेठी-रायबरेली से गांधी परिवार चुनाव नहीं लड़ेगा. जहां तक राहुल गांधी और प्रियंका की बात है तो इस बार अमेठी-रायबरेली से वो चुनाव नहीं लड़ने वाले. इस बार कांग्रेस नए चेहरे पर दांव खेल सकती कांग्रेस सूत्रों का ये भी दावा है कि रायबरेली-अमेठी से प्रत्याशी के नाम की जल्द ही घोषणा हो सकती है. हालांकि नए चेहरे को चर्चित सीट से उतारकर कांग्रेस सरप्राइज दे सकती है.

Trending news