Isha arora: SBI मैनेजर बनी पोलिंग ऑफिसर, ग्लैमरस चुनाव अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
loksabha election 2024: आपको 2019 के लोक सभा चुनाव में पीली साड़ी वाली महिला की तस्वीरें वायरल होने का किस्सा अच्छे से याद होगा. तस्वीरें वायरल होने के बाद महिला के फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई थी. सहारनपुर सें तैनात पोलिंग अफसर ने इस बारें में मीडिया से बात की है.
Saharanpur polling officer: आपको पिछला 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर याद होगा, इस चुनाव में पीली साड़ी वाली एक महिला की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी. इन तस्वीरों के वायरल होने से उनकी सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई थी. ऐसा ही मामला इस बार देखने को मिला है. यूपी के सहारनपुर आज प्रथम चरण के मतदान में एक महिला की ड्यूटी लगी है. जिनका नाम ईशा अरोड़ा है. ईशा अरोड़ा इससे पहले भी चुनाव में ड्यूटी कर चुकी है. ईशा अरोड़ा स्टेट बैंक में कार्यरत हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में इन्हें सहारनपुर की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में मतदान कराने का जिम्मा सौंपा गया है. ईशा अरोड़ा पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में तैनात है. ईशा से जब पूछा कि ड्यूटी के दौरान महिलाओं को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की व्यवस्था बहुत अच्छी है. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ता है.
चुनाव के दौरान रीना द्विवेदी के वायरल हुए वीडियो के बारे में जब पूछा गया कि क्या ऐसा कभी उनके साथ भी हुआ है. इस पर ईशा अरोड़ा ने जबाब दते हुए कहा कि नहीं अभी तक तो उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है, पर फ्यूचर में अगर हुआ तो उस पर अभी कुछ नहीं कह सकते है.
बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग ऑफिसर जिनका नाम रीना द्विवेदी था वीडियो जमकर वायरल हुआ था. साथ ही बीते दिनों मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव सामग्री ले जाती महिला अधिकारी की फोटो शेयर की थी.
यह भी पढ़े- loksabha election 2024: क्या भाजपा की जीत से फ्री हो जाएगी बिजली! ओपी राजभर ने राहुल और अखिलेश को बताया.....