Opinion Poll 2024 UP: यूपी में मिशन 80 में कितनी कामयाब हुई बीजेपी, ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े
Zee Matrize Opinion Poll 2024 in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मिशन 80 का टारगेट हासिल करने के लिए बीजेपी कितना सफल हुई है तो ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
Zee News Matrize Opinion Poll 2024 Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक पहले आए ओपिनियन पोल से हैरतअंगेज मामले सामने आए हैं. जी न्यूज मैट्राइज 2024 का ओपिनियन पोल में सर्वे में जनता कह रहा है कि राम मंदिर मुद्दे का ज्यादा असर लोकसभा चुनाव में दिखाई नहीं देगा. जबकि नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय नेतृत्व के आगे लोग महंगाई को भी बड़ा मुद्दा नहीं मानते. सर्वे में पूछा गया कि INDIA गठबंधन कितना असर होगा तो 58 फीसदी मानते हैं कि इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जबकि 21 फीसदी मानते हैं कि थोड़ा असर पड़ेगा. बीजेपी लोकसभा इलेक्शन 2024 में (UP Lok Sabha Election 2024) अबकी बार 400 के पार के करीब पहुंचते दिख रही है. बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए को 390 सीटें मिल सकती हैं. वहीं INDIA गठबंधन को महज 90 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
यूपी में मिशन 80 के करीब पहुंचेगी बीजेपी
उत्तर प्रदेश की बात करें तो पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार के बावजूद मिशन 80 का टारगेट तो पूरा नहीं होते दिख रहा है. यूपी में पिछली बार बीजेपी गठबंधन को 64 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने अभी 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. एनडीए को 78 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सपा-कांग्रेस को गठबंधन में महज दो सीटें ही मिलने के आसार दिख रहे हैं. मायावती का हाथी शून्य पर दिख रहा है. बीजेपी गठबंधन को 58 फीसदी वोट जबकि इंडिया गठबंधन को महज दो सीटें मिल सकती हैं.
दिल्ली में बीजेपी का क्लीन स्वीप
दिल्ली में बीजेपी ने सात में से छह लोकसभा सीटों पर चेहरे बदल दिए हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 55 फीसदी, कांग्रेस-आम आदमी पार्टी को 40 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. ऐसे में सातों की सीटें लेकिन बीजेपी के खाते में जाते दिखाई दे रही हैं. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 9 सीटें बीजेपी गठबंधन के खाते में जा सकती हैं. जबकि एक सीट कांग्रेस को मिलती दिख रही है. चंडीगढ़ की एक सीट बीजेपी के पाले में जा सकती है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी तीन और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
बंगाल में ममता-बीजेपी में टक्कर
सर्वे में साफ संकेत मिल रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का विपक्षी गठबंधन के पास कोई जवाब नहीं है. बंगाल के सर्वे की बात करें तो बीजेपी को 17 और तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट और कांग्रेस एक पर रह सकती है. महाराष्ट्र में 48 में से 45 लोकसभा सीटें बीजेपी गठबंधन के खाते में जा सकती हैं. बीजेपी गठबंधन को 61 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. गोवा की दोनों लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं.
बिहार में भी भाजपा गठबंधन की आंधी
बिहार की 40 लोकसभा सीटों की बात करें तो 37 सीटें एनडीए और राजद-कांग्रेस के गठबंधन के पास जा सकती हैं. गुजरात की सभी 26 सीटें बीजेपी के खाते में जाते दिख रही हैं. बीजेपी को यहां 62 फीसदी वोट मिलते दिख रहा है.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फिर खिलेगा कमल
मध्य प्रदेश की बात करें तो 29 लोकसभा सीटों में 28 बीजेपी के खाते में जा सकती है. जबकि एक सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास जा सकती है. यहां भी भाजपा को 62 फीसदी वोट मिल सकते हैं. छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में दिख रही हैं.
आज चुनाव हुए तो मोदी के सामने कौन होगा, इस सवाल पर राहुल गांधी को 23 फीसदी, अरविंद केजरीवाल को 8 फीसदी और ममता बनर्जी को 11, प्रियंका गांधी को 11 और अन्य को 44 फीसदी के पक्ष में राय दी है.
असम में CAA-NRC का असर नहीं
असम की बात करें तो यहां सीएए-एनआरसी मुद्दे का असर नहीं दिख रहा है. बीजेपी यहां की 14 में से 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीत सकती है. जबकि कांग्रेस और एआईयूडीएफ को तीन सीटें मिल सकती हैं. पूर्वोत्तर की बाकी 11 सीटों में भी 10 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को पंजाब में बढ़त
पंजाब में इंडी गठबंधन को आठ सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी के एनडीए गठबंधन को तीन सीटेंं मिल सकती है. राजस्थान में बीजेपी तीसरी बार 25 में से 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
और भी पढ़ें
कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी, जो भदोही सीट से तृणमूल कांग्रेस से लड़ेंगे चुनाव
ZEE NEWS-MATRIZE Opinion Poll 2024
फाइनल ओपिनियन पोल
लोकसभा सीट - 543
NDA 390
I.N.D.I.A. 96
OTH 57
UP में किसको कितनी सीट
NDA 78
I.N.D.I.A. 02
OTH 00
बिहार में किसको कितनी सीट
NDA 37
I.N.D.I.A. 03
OTH 00
झारखंड में किसको कितनी सीट
NDA 13
I.N.D.I.A. 01
OTH 00
कर्नाटक में किसको कितनी सीट
NDA 23
I.N.D.I.A. 05
OTH 00
आंध्र प्रदेश में किसको कितनी सीट
YSRCP 12
NDA 13
OTH 00
तेलंगाना में किसको कितनी सीट
CONG 09
BJP 05
TRS+ 02
AIMIM 01
OTH 00
केरल में किसको कितनी सीट
I.N.D.I.A. 20
NDA 00
OTH 00
तमिलनाडु में किसको कितनी सीट
I.N.D.I.A. 36
NDA 01
AIADMK 02
OTH 00
बंगाल में किसको कितनी सीटें
TMC 24
BJP 17
I.N.D.I.A. 01
OTH 00
जम्मू-कश्मीर में किसको कितनी सीटें
BJP 02
I.N.D.I.A. 01
OTH 02
लद्दाख में किसको कितनी सीटें
BJP 01
CONG 00
OTH 00
अंडमान निकोबार
BJP 01
CONG 00
OTH 00
दादरा और नगर हवेली
NDA 01
I.N.D.I.A. 00
OTH 00
-----------------------
दमन और दीव
BJP 01
CONG 00
OTH 00
लक्षद्वीप
NDA 00
I.N.D.I.A. 01
OTH 00
पुडुचेरी में कौन
NDA 00
I.N.D.I.A. 01
OTH 00
गोवा में किसको कितनी सीटें
BJP 02
CONG 00
OTH 00
महाराष्ट्र में किसको कितनी सीटें
NDA 45
I.N.D.I.A. 03
OTH 00
गुजरात में किसको कितनी सीटें
NDA 26
I.N.D.I.A. 00
OTH 00
मध्य प्रदेश में किसको कितनी सीटें
NDA 28
I.N.D.I.A. 01
OTH 00
छत्तीसगढ़ में किसको कितनी सीटें
NDA 11
I.N.D.I.A. 00
OTH 00
ओडिशा में कितनी सीटें
NDA 11
I.N.D.I.A. 00
OTH 10
नॉर्थ ईस्ट में कितनी सीटें?
NDA - 10
I.N.D.I.A. - 01
OTH - 00
असम में किसको कितनी सीटें?
NDA 11
I.N.D.I.A. 01
OTH 02
दिल्ली में किसको कितनी सीटें?
NDA - 07
I.N.D.I.A. 00
अन्य - 00
हरियाणा में किसको कितनी सीट ?
NDA - 09
I.N.D.I.A. 01
OTH - 00
पंजाब में किसको कितनी सीट?
I.N.D.I.A. - 08
SAD - 01
NDA- 03
OTH- 01
चंडीगढ़ में किसको कितनी सीट
NDA - 01
I.N.D.I.A. 00
OTH- 00
हिमाचल प्रदेश में कितनी सीट
NDA - 03
I.N.D.I.A 01
OTH- 00
उत्तराखंड में किसको कितनी सीटें
NDA - 05
I.N.D.I.A. - 00
OTH - 00
राजस्थान - 25 सीट
लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीट?
NDA- 25
I.N.D.I.A. 00
OTH- 00