मेरठ: मेरठ में लव जेहाद का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने एक हिंदू युवती के बलात्कार के आरोप में आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया है. वसीम पर आरोप है कि उसने हिंदू युवती से दिनेश रावत बनकर फेसबुक के जरिए संपर्क किया. युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब युवती वसीम के प्रेम में पड़ गई तो उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया, फोटो खींचा और वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करता रहा. पीड़िता हापुड़ की रहने वाली है. युवती को पता चला कि दिनेश रावत ​नाम का युवक जिससे वह प्रेम करती है, असल में वसीम है.


अयोध्या के संतों की चाहत- PM मोदी करें राम मंदिर का शिलान्यास, भेजेंगे बुलावा


 


हकीकत सामने आने और राज खुलने के डर से वसीम ने युवती को जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. युवती के पिता ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. किठौर सीओ रामानन्द कुशवाहा ने इसकी पुष्टि की.


रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि पुलिस की छानबीन में पता चला है कि वसीम पिछले दो साल से मेरठ के प्रसिद्ध अस्पताल में दिनेश रावत नाम की फर्जी आईडी पर काम कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से दिनेश रावत और वसीम अहमद नाम की आईडी बरामद भी की है.


भक्तों के लिए 8 जून से खुलेगा रामलला का दरबार, अब टेंट नहीं मंदिर में होंगे दर्शन


किठौर सीओ के मुताबिक पुलिस जब वसीम को गिरफ्तार करने पहुंची तो रौब झाड़ने के लिए खुद को पत्रकार बता रहा था. मुंडाली थाना पुलिस ने वसीम के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी 376 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


WATCH LIVE TV