अयोध्या के संतों की चाहत- PM मोदी करें राम मंदिर का शिलान्यास, भेजेंगे बुलावा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand692419

अयोध्या के संतों की चाहत- PM मोदी करें राम मंदिर का शिलान्यास, भेजेंगे बुलावा

मुख्य मंदिर का निर्माण कार्य अभी शुरू होना है. संतों की इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य मंदिर का शिलान्यास करें. महंत कमलनयन दास ने दावा किया कि 2022 तक राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत के लिए अयोध्या का संत समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलावा भेजेगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास पीएम मोदी को बुलावा भेजेंगे.  

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने पहले ही मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट कर अयोध्या आने का न्योता दिया था. कोरोना संकट के चलते वह कार्यक्रम निश्चित नहीं हो सका था. वैसे हम आपको बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास यह ऐलान कर चुके हैं कि राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है.

भक्तों के लिए 8 जून से खुलेगा रामलला का दरबार, अब टेंट नहीं मंदिर में होंगे दर्शन  

 

लेकिन यह काम राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुआ है. मुख्य मंदिर का निर्माण कार्य अभी शुरू होना है. संतों की इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य मंदिर का शिलान्यास करें. महंत कमलनयन दास ने दावा किया कि 2022 तक राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 2022 में राम नवमी और राम जन्मोत्सव मंदिर में मनाया जाए ऐसी योजना है. सभी तैयारियां पूरी हैं.

महंत कमलनयन दास ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राम मंदिर को लेकर संकल्प है. वही राम मंदिर का शिलान्यास करें. दो दिनों में प्रधानमंत्री को अयोध्या आने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा. 10 जून को राम जन्मभूमि स्थित कुबेर टीला में शिव जी का रुद्राभिषेक होगा. शिव आराधना से राम जी का काम पूरा होगा.''

WATCH LIVE TV

Trending news