खालिद रियाज/बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बदायूं में एक साथ जीने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ अपनी जीवन की लीला खत्म कर ली. दोनों प्रेमी-प्रेमिका के शव एक ही पेड़ पर झूलते मिले. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी लखनऊ में लगेगी पहली वेयरहाउसिंग इकाई, सरकार की मंजूरी


एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या
मामला बदायूं जिले (Badaun district) के उझानी कोतवाली इलाके के जिरौलिया गांव का है जहां पर प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपने जीवन को खत्म कर लिया. जिरौलिया गांव के रहने वाले करीब 18 साल का युवक अपनी जाति और मोहल्ले की करीब 17 साल की लड़की से प्यार  करता था.


दोनों एक साथ हो गए थे लापता
दोनों 3 जनवरी की रात से ही लापता हो गए. दोनों के परिवारवालों ने काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिले. मृतक लड़के के भाई ने बताया कि रतिराम ने उसे फोन किया था कि भाई अब घर वापस नहीं आएंगे. घर वालों को मिलना है तो खेत पर आ जाएं,लेकिन जब तक घर वाले खेत पर पहुंचे तब तक वो और उसकी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में दोनों के परिवार वाले कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे.


काशी में संतों की अपील, हिंदुओ की संपत्ति वापस दें, नहीं तो जिस तरह से अयोध्या ली है वैसे ही ले लेंगे


पुलिस ने कहा- मामले की जांच जारी
इस पूरे मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि महिला और पुरुष के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं, पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है. परिजनों द्वारा भी आत्महत्या की तहरीर दी गई. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है, आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी.


Indian Army Recruitment: लखनऊ में 18 से 30 जनवरी तक होगी खुली भर्ती, सिर्फ महिलाओं को मौका


 


WATCH LIVE TV