GST भुगतान से बचने के लिए फर्जी कंपनी बनाकर की 16 करोड़ रुपये की खरीदारी, केस दर्ज
पुलिस ने जानकारी दी है कि फर्जी फर्म बनाने का आरोपी आलोक जायसवाल गोंडा के बड़गांव का निवासी है. वह तेल, मूंगफली और मेंथा ऑयल जैसे सामानों की खरीद-फरोख्त करता है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की मुख्य मार्केट अमीनाबाद में GST के लिए फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये की खरीदारी करने का मामला सामने आया है. वाणिज्य कर (Trade Tax) के असिस्टेंट कमिश्नर कुमार अंकित ने फर्जी फर्म बनाने के आरोपी आलोक जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: अपने कन्यादान के लिए शहीद की बेटी ने DM को लिखा खत, पत्नी के साथ शादी में पहुंचे जिलाधिकारी
मेसर्स आदित्य इंटरप्राजेज नाम की फर्जी फर्म
पुलिस ने जानकारी दी है कि फर्जी फर्म बनाने का आरोपी आलोक जायसवाल गोंडा के बड़गांव का निवासी है. वह तेल, मूंगफली और मेंथा ऑयल जैसे सामानों की खरीद-फरोख्त करता है. अमीनाबाद की इंदिरा मार्केट में उसकी एक फर्म है- मेसर्स आदित्य इंटरप्राजेज. ट्रेड टैक्स के सहायक आयुक्त कुमार अंकित के अनुसार पिछले साल आरोपी आलोक जायसवाल ने एक नकली फर्म बनाई और फिर 16 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
ये भी पढ़ें: लखनऊ नगर निगम का 200 करोड़ का बॉन्ड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड, CM योगी ने बजाया BSE का घंटा
गलत नाम-पता दे कर किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जांच में सामने आया है कि खरीदारी में GST का भुगतान नहीं किया गया. फिर खुलासा हुआ कि जिस फर्म के द्वारा खरीदारी की गई थी, वह फर्जी फर्म है. आरोपी ने सिर्फ GST से बचने के लिए नकली नाम और पते से फर्जी फर्म का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया था. इसके बाद वह 16 करोड़ रुपये का ई-पे बिल भुगतान न कर के बचने की कोशिश कर रहा था. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी आलोक जायसवाल को कड़ी सजा दी जाएगी.
WATCH LIVE TV