लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद में परस्पर अंतर्जनपदीय तबादलों (Transfer) में स्थानंतिरत टीचरों को स्कूलों को ऑनलाइन तैनाती मिलेगी. स्कूलों में तैनाती में दिव्यांग पुरुष, दिव्यांग महिला और महिला टीचर (Divyang Male, Divyang Female and Female Teacher) को प्राथमिकता दी जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, जल्दी करें बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो


दिशा निर्देश जारी
बेसिक शिक्षा विभाग की एसीएस की जानकारी के मुताबिक पारस्परिक अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले टीचरों की संख्या के समतुल्य खाली पदों की सूचना एक साथ प्रदर्शित की जाएगी. खाली पदों की गिनती में शून्य शिक्षक, एकल शिक्षक और दो टीचरों वाले स्कूलों को शामिल किया जाए ताकि अभ्यर्थियों को स्कूल चुनने के लिए पर्याप्त समय और मौका मिल सके. स्कूल शिक्षा महानिदेशक को काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दे दिए हैं.


कोरोना काल में योगी सरकार ने रचा कीर्तिमान, GSDP में बना भारत का दूसरा बड़ा राज्य


1999 में हुई थी नियुक्ति, नहीं मिला था एक भी प्रमोशन, योगी सरकार ने एक झटके में दिया तोहफा


WATCH LIVE TV