उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, जल्दी करें बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand859358

उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, जल्दी करें बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) द्वारा स्टाफ नर्स (ग्रुप- सी) के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वो जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. पुरुष और महिलाएं दोनों ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, जल्दी करें बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) द्वारा स्टाफ नर्स (ग्रुप- सी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 4 मार्च को खत्म हो रही है. इसके बाद, एप्लीकेशन विंडो (Application Window) बंद हो जाएगी. ऐसे में जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वो जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. ये भर्तियां 1238 पदों पर की जाएंगी. पुरुष और महिलाएं दोनों ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.  

1999 में हुई थी नियुक्ति, नहीं मिला था एक भी प्रमोशन, योगी सरकार ने एक झटके में दिया तोहफा

5 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी, 2021 से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, ubter.in या ubtersn.in पर विजिट करना होगा. इस भर्ती के माध्यम से चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के कुल 1 हजार 238 पदों के लिए हैं. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट
ubter.in या ubtersn.in 

महत्वपूर्ण तारीखें (Imp Dates)

  • आवेदन शुरू होने की तारीख - 5 फरवरी, 2021
  • आवेदन की आखिरी तारीख - 4 मार्च, 2021
  • लिखित परीक्षा की तारीख-18 अप्रैल 2021
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त करने की आखिरी तारीख - 5 मार्च 2021
  • स्क्रूटिनी के बाद अस्वीकृत आवेदनों की लिस्ट अपलोड करने की तारीख - 20 मार्च 2021
  • अस्वीकृत आवेदनकर्ताओं द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने की आखिरी तारीख -25 मार्च 2021
  • लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 5 अप्रैल 2021

UP Sarkari Naukri: 5वीं और 8वीं पास के लिए शानदार मौका, 2500 पदों के लिए यहां निकली हैं वैकेंसी

कुल पद
स्टाफ नर्स (महिला) - 990 पद
सामान्य वर्ग- 565
SC- 170 
ST- 30
OBC- 119
EWS- 106

स्टाफ नर्स (पुरुष) - 248 पद
General वर्ग - 140
SC - 43
ST- 08
OBC- 30
EWS - 27 

उम्र सीमा
1 जनवरी, 2020 के अनुसार, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.

UPPSC: मैथ्स स्पोक्सपर्सन और असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर रिक्रूटमेंट का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
WATCH LIVE TV

Trending news