लखनऊ: योगी सरकार मदरसा बोर्ड के टॉपर्स के लिए कुछ खास करने जा रही है. टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की डिटेल सरकार ने मांगी है. सरकार की ओर से उन्हें एक लाख रुपये और टैबलेट दी जाएगी. बोर्ड का रिजल्ट आने पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सम्मान राशि की घोषणा की थी. अब ये सम्मान राशि छात्रों के अकाउंट में डालने के लिए उनसे डिटेल मांगी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप करने वाले हर क्लास के 10-10 छात्रों की जिलेवार लिस्ट मांगी गई है. उनके अभिभावकों से बैंक डिटेल भी मंगवाई गई है. यूपी बोर्ड की तरह पहली बार मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार सम्मानित करने जा रही है. सम्मान के तहत टॉपर्स को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट और प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेगी. इतना ही नहीं टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क का भी निर्माण किया जाएगा. 


मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंड्री (हाईस्कूल), सीनियर सेकेंड्री (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) व फाजिल (परास्नातक) परीक्षा का परिणाम इस बार बेहतर रहा. इस परीक्षा के लिए जिले से कुल 4767 छात्रों ने नामांकन कराया गया था.परीक्षा में 3869 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 3839 छात्र उत्तीर्ण हुए थे. फाजिल परीक्षा में जिले का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.


प्रदेश सरकार सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल व फाजिल के दस-दस यानी कुल 40 छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रुपये व टैबलैट प्रदान करेगी. इसके साथ सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के मैथ, साइंस व कंप्यूटर विषय के तीन-तीन यानी कुल 18 मेधावी छात्र-छात्राओं को 50-50 हजार रुपये, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना है. 


WATCH LIVE TV