UP में रविवार को रहेगा Lockdown, मास्क नहीं पहना तो लग सकता है 10 हजार का जुर्माना
रविवार के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा, आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में रविवार को बंदी रहेगी
लखनऊ: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही मास्क (Mask) नहीं लगाने पर पहली बार एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में 10 हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा.
लॉकडाउन के दौरान चलेगा ये अभियान
लॉकडाउन की अवधि के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जाएगा और सैनेटाइजेशन के साथ फॉगिंग की जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि शनिवार रात 8 बजे शुरू हो जाएगी और सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी सभी दफ्तर बंद रहेंगे.
इन स्थानों पर जाने वाले हो जाएं सावधान, ये हैं कोरोना वायरस की "सुपर स्प्रेड" वाली जगहें
ये हैं जरूरी दिशा-निर्देश
यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी.
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे.
इस दिन व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा.
मास्क न लगाने पर अब पहली बार मे 1000 और अगली बार 10 हज़ार रुपये का जुर्माना
प्रदेश में संडे को साप्ताहिक बंदी रहेगी.
कोविड प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने आज सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.
सुल्तानपुर: मतदान से पहले प्रधान प्रत्याशी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, गांव में पुलिस तैनात
WATCH LIVE TV