सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप का खेल, अश्लील वीडियो बना वसूलती थीं लाखों रुपये
सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और ठगी करने वाले एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है. अक्सर देखा गया है कि महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल किया जाता है पर यहां पर मामला जरा उल्टा है. एक गैंग की महिलाओं ने शहर के नामी लोगों को हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसाकर उनका वीडिया बना, ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूले. अब ये महिलाएं अपने साथियों के साथ पुलिस की गिरफ्त में हैं.
हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश
लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और ठगी करने वाले एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग से जुड़ी दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस की वर्दी (Police Dress) बरामद की गई है. सरोजनी नगर इलाके से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए लोग फर्जी दरोगा और सिपाही बनकर लोगों को धमकाते थे और जेल भेजने की धमकी देते थे.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गिरोह पेशेवर तरीके से सोशल मीडिया साइट पर महिलाओं के नाम से अकाउंट बनाते थे. आसपास के लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनसे महिलाओं के जरिए दोस्ती की जाती थी. फिर फोन नंबर लेकर शुरू हो जाता था प्रेम जाल बिछाने का खेल. फोन करने वाली महिलाएं अपनी मीठी-मीठी बातों में इन लोगों को फंसाती और मिलने के लिए अपने मुताबिक की जगह पर बुलाती.
महिलाएं बनाती थीं वीडियो
गैंग की दोनों महिलाएं अश्लील बातों में फंसाकर उनसे कपड़े उतरवा देती थीं और उनका वीडियो बना लेती थी. इस बीच गिरोह के बाकी पुरुष सदस्य पुलिस की वर्दी पहन कर आ जाते थे. ये भी अश्लील वीडियो बनाते और उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठ लेते थे.
पूर्व TMC सांसद समेत 6 के खिलाफ CBI लखनऊ ने दर्ज की FIR, जानिए क्या लगे हैं आरोप
एक पशु चिकित्सक ने की शिकायत
ये मामला तब सामने आया जब एक पशु चिकित्सक (veterinary doctor) ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया है और ब्लैकमेल कर काफी पैसा वसूल चुके हैं. उसने बताया कि इन लोगों के साथ तीन पुलिस वाले भी शामिल हैं. इन लोगों ने सोमवार को सरोजनीनगर में स्कूटर इण्डिया चौराहे पर बुलाया. पुलिस ने भी शिकायत पर एक प्लान तैयार किया औऱ इन लोगों को धर दबोचा. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार सवार तीन युवकों समेत पांचों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान दो युवक दारोगा और एक युवक सिपाही की वर्दी में भी थे. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
इंसानियत शर्मसार: बहू लगा रही थी फांसी, ससुराल वाले बना रहे थे वीडियो
WATCH LIVE TV