लखनऊ: गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द जैसे राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय, आदि लिखवाने वाले लोग ध्यान दें. नए आदेश के बाद वाहनों पर जातिसूचक  शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. रविवार को लखनऊ के दुर्गापुरी इलाके में जातिसूचक शब्द लिखा होने पर पहला चालान काटा गया. कानपुर नंबर की गाड़ी पर युवक ने 'सक्सेना जी' लिखवा रखा था. लखनऊ की नाका थाना पुलिस ने गाड़ी का चालान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने आदेश दिया है कि जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए जाएं उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी बाइक और कार जब्त कर ली जाएगी.  सोमवार से लखनऊ में जाति सूचक शब्द लिखी हुई गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू होगा. लखनऊ पुलिस ये विशेष अभियान चलाएगी.


यह भी पढें - गाड़ी पर 'ब्राह्मण', 'राजपूत' 'यादव' जैसे शब्द लिखने वाले हो जाएं सावधान! पढ़ लें योगी सरकार का आदेश


महाराष्ट्र के शिक्षक ने लिखा शिकायती पत्र
दरअसल, महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने PM मोदी के नाम एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में दौड़ रहे जातिसूचक शब्द लिखे वाहन सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा हैं और इन्हें बंद किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी. इसके बाद मामले का संज्ञान ले कर अपर परिवहन आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है.


यह भी देखें - Video: लोग चिल्लाते और बाघ ने बछड़े का कर लिया शिकार


धारा 177 के तहत होगी कार्रवाई
इस मामले में गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें, राजधानी लखनऊ में 2 पहिया और 4 पहिया मिला कर कुल 25 लाख गाड़ियां हैं. अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर ऐसा कोई शब्द लिखा है तो उसे हटा दें, वरना प्रशासन की तरफ से आपके खिलाफ एक्शन हो सकता है. 


WATCH LIVE TV