लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 822 ब्लॉकों में रोजगार मेला (Rozgar mela) लगाया जाएगा. सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से 24 मार्च को एक साथ मेला लगाया जाएगा. यूपी के सभी 822 ब्लाकों में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी सरकार का श्रमिकों को तोहफा, चिकित्सा सुविधा योजना में बढ़ाएगी इतने हजार रुपये !


पंजीकृत युवाओं को ही मौका 
जानकारी के मुताबिक सेवायोजना विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगाए जाने वाले रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार मिले, इसकी पुख्ता तैयारी की गई है. लखनऊ (Lucknow) के सभी आठों ब्लॉकों में नौकरी देने वाली संस्थानों से संपर्क किया गया है. मेले में सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को ही मौका दिया जाएगा. ग्रामीण बेरोजगार युवा पहले से या मौके पर ही ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं.


एक दिन में 82 हजार युवाओं को रोजगार देना उद्देश्य
इस मेले के तहत हर एक ब्लॉक में कम से कम 100 लोगों को उसी दिन रोजगार मिले इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक दिन में 82 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास है. इस मेले में स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षा योजना की जानकारी देने के साथ उनका रजिस्ट्रेशन करने और उन्हें आयुष्मान योजना के तहत कार्ड भी दिया जाएगा.


हाईस्कूल से लेकर PHD को मौका 
रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर पीएचडी तक के ग्रामीण युवा बेरोजगारों को मौका दिया जाएगा. 18 साल से 40 ,साल के युवा बेरोजगार ब्लॉकों में पहुंचकर मेले में शामिल हो सकते हैं. सेवायोजन विभाग (Sevayojan) के वेबपोर्टल से जानकारी ली जा सकती है.


युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले आयोजित करने शुरु किए जिसके तहत एक अप्रैल 2०17 से 23 फरवरी 2०21 तक कुल 2,791 मेले आयोजित किए गए. इन मेलों के जरिए 4,13,578 अभ्यर्थियों को तमाम रोजगार मुहैया कराया गया. अब रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास और अप्रेंटिसशिप के जरिये लोगों को काम दिलाने के लिए बीते साल से मिशन रोजगार अभियान शुरु हुआ है. इस अभियान के जरिये युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के लिए योजना बनी है.


होली पर जाना है घर और चाहिए कंफर्म टिकट तो चेक कर लें इन SPECIAL ट्रेनों की पूरी लिस्ट


WATCH LIVE TV