लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी के 100 सुनहरे साल पूरे हो चुके हैं और कैंपस में जश्न का माहौल है. 19 नवंबर से चल रहे इस समारोह में 25 नवंबर की शाम को 4.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ कर स्टूडेंट्स को संबोधित करने वाले हैं. इस समारोह में PM एक 'स्मारक डाक टिकट' जारी करेंगे और 'शताब्दी स्मारक सिक्के' का भी अनावरण करेंगे. गवर्नर आनंनदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, मैसूर यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी तीसरी ऐसी यूनिवर्सिटी होगी जिसे 100 साल पूरे होने पर स्मारक सिक्का मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: Ahmed Patel: पर्दे के पीछे रहता था यह 'एक्शन हीरो', पार्टी को हर बड़े संकट से उबारा


यह है सिक्के की खासियत
जानकारी के मुताबिक PM मोदी यूनिवर्सिटी के लिए सिक्के, डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक जारी करेंगे. बताया जा रहा है कि यह सिक्का कोई आम सिक्का नहीं, बल्कि एक हेरिटेज है और यूनिवर्सिटी के 100 साल की कामयाबी दर्शाएगा. इसको यूनिवर्सिटी के खजाने की संपत्ति माना गया है. यह सिक्का चार धातुओं सिल्वर, ब्रॉन्ज, कॉपर और निकल से मिल कर बना है और मुंबई की गवर्मेंट मिंट में इसे तैयार किया गया है. 


सिक्के पर उकेरा गया होगा यूनिवर्सिटी का लोगो 
यह जानकारी भी मिली है कि यह एक नॉन-सर्कुलेटिंग सिक्का होगा जिसपर साल 1920-2020 उकेरा गया होगा. सिक्के पर 'लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह' लिखा होगा और सेंटर में यूनिवर्सिटी का 'लाइट एंड लर्निंग' लोगो होगा.


1920 से शुरू हुआ यूनिवर्सिटी का इतिहास
यूनिवर्सिटी की स्थापना 1920 में हुई थी. लखनऊ यूनिवर्सिटी के एफिलिएशन में करीब 160 कॉलेज आते हैं. आज के कार्यक्रम में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, प्रदेश की गवर्नर आनंनदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. बता दें, सीएम योगी ने 19 नवंबर को शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया था.   


समारोह का आज 6 दिन
जश्न समारोह के दौरान बीते रविवार यूनिवर्सिटी ने Literary Festival आयोजित किया था. इसमें दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी वर्चुअली जुड़े थे. इस समारोह में स्पेन से मेहमान आए थे जिन्होंने यूनिवर्सिटी की हिस्ट्री और डेवेलपमेंट के बारे में बहुत कुछ जाना. बीते सोमवार कवि कुमार विश्वास भी समारोह में शामिल हुए थे.    


WATCH LIVE TV