लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh JEE B.Ed. 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.lkouniv.ac.in पर देख सकत हैं. बीएड प्रवेश परीक्षा इस साल 9 अगस्त को आयोजित की गई थी. प्रदेश के 73 जिलों में बने 1089 केन्द्रों पर 3,57,696 अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था. पहले यह प्रवेश परीक्षा अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना संकट की वजह से इसे टाल दिया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या राम मंदिर निर्माण: नक्शा पास होने के बाद 'रामकाज' में आई तेजी, कानपुर से पहुंचीं मशीनें 


उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपना परीक्षा प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) प्राप्त कर सकते हैं. काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द घोषित की जाएगी.


काशी के संत को हुआ कोरोना, PM ने फोन कर पूछा ऑक्सीजन लेवल, कहा- डॉक्टरों से बात करता हूं


इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दी गई थी. इस प्रवेश परीक्षा के लिए किए गए कुल आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों में 83 फीसदी यानी 3.57 लाख ने हिस्सा लिया था. प्रदेश में बीएड के लगभग 2 लाख सीटों पर अभ्यर्थियों का दाखिला लिया जाएगा. इस साल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 10% सीटें आरक्षित होंगी.


WATCH LIVE TV