स्वामी अड़गड़ानंद का इलाज जारी है. इससे पहले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को भी कोरोना संक्रमण हुआ था. 84 वर्ष के महंत नृत्य गोपालदास की अब कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है
Trending Photos
वाराणसी: पीएम मोदी ने के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी के एक संत को कोरोना संक्रमण होने के बाद पीएम मोदी ने खुद उन्हें फोन किया और उनका हालचाल जाना. शुक्रवार शाम पीएम ने वाराणसी में रहने वाले परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. पीएम ने उनसे बात कर ऑक्सीजन लेवल जाना और कहा कि वे डॉक्टरों से बात भी करेंगे.
यथार्थ गीता का साधारण व्याख्यान देते हैं स्वामी अड़गड़ानंद
स्वामी अड़गड़ानंद एक संत हैं, जिनका मीरजापुर जिले में आश्रम है. उनकी ख्याति “यथार्थ गीता” के साधारण शब्दों में व्याख्यान से है. पिछले बुधवार को उनकी तबियत खराब हुई थी और एंटीजन जांच कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन जब दिक्कत बढ़ी तो उनकी लैब जांच हुई, फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
संभल: बच्चे ने बैंक से की बड़ी चोरी! महज कुछ सेकेंड में उड़ाए 10 लाख रुपये
प्रधानमंत्री ने जाना हाल-चाल
पीएम मोदी ने स्वामी अड़गड़ानंद को फोन करके सबसे पहले कहा-
स्वामी जी प्रणाम
स्वामी अड़गड़ानंद ने जवाब दिया
शुभ आशीर्वाद, बहुत बहुत मुसीबत झेल रहे हैं आप,लेकिन बेफिक्र रहिए.
पीएम मोदी ने इस पर कहा -
आपका आशीर्वाद है सब अच्छा होना है, आपका स्वास्थ्य कैसा है ये बताइए?
स्वामी अड़गड़ानंद ने कहा -
थोड़ा गड़बड़ है.
पीएम ने पूछा -
कितने दिन हो गए?
स्वामी अड़गड़ानंद बोले-
तीन दिन.
पीएम ने पूछा-
अभी तकलीफ में क्या है?
स्वामी अड़गड़ानंद ने बताया-
शरीर में दर्द है
पीएम ने पूछा -
ऑक्सीजन का लेवल क्या है?
स्वामी अड़गड़ानंद बोले -
95, 96
पीएम मोदी ने इस पर कहा -
देखिए ये तो अभी शुरुआत है. 7,8,9,10 दिन होते हैं तो तकलीफ ज्यादा होती है. मैं डॉक्टरों से बोलता हूं. मैंने तबियत का हाल पूछने के लिए फोन मिलाया था.
स्वामी अड़गड़ानंद का इलाज जारी है. इससे पहले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को भी कोरोना संक्रमण हुआ था. 84 वर्ष के महंत नृत्य गोपालदास की अब कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.
WATCH LIVE TV