लखनऊ: कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन का शिक्षा व्यवस्था पर असर पड़ा है. हालांकि अब स्थिति सुधरने लगी है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर पेपर फ़ॉर्म भरने को लेकर तारीख जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी के स्नातक और अन्य सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 मई तक तय की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ विश्वविद्यालय के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों के बैक पेपर है, वे शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म जमा करा सकते हैं. वहीं नियमित छात्र को बिना शुल्क के 6 मई तक फॉर्म भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा.


सहयुक्त महाविद्यालयों के समस्त कक्षाओं के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन भरे गए परीक्षाफार्म का प्रिन्ट आउट शुल्क के साथ महाविद्यालय में जमा कराए. जिससे उन्हें शिक्षा आगे दी जाए.


ये भी पढ़ें: Lockdown: जरुरतमंद लोगों के लिए CM योगी का संकल्प, कहा- न कोई भूखा रहेगा न किसी को भूखा सोने देंगे


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने निर्देश दिए कि सभी विभाग के प्रोफेसर ऑनलाइन फॉर्म जमाकर, 9 मई तक विवि को उपलब्ध कराए. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी पत्र में प्रचार्यों से अनुरोध किया गया है कि ऑनलाइन फीस सबमिशन के जरिए छात्रों के फॉर्म यूनिवर्सिटी में भेजें.


WATCH LIVE TV: