Lockdown: जरुरतमंद लोगों के लिए CM योगी का संकल्प, कहा- न कोई भूखा रहेगा न किसी को भूखा सोने देंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand669140

Lockdown: जरुरतमंद लोगों के लिए CM योगी का संकल्प, कहा- न कोई भूखा रहेगा न किसी को भूखा सोने देंगे

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान योगी सरकार जरुरतमंदों की मदद कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत कई अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान योगी सरकार जरुरतमंदों की मदद कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत कई अधिकारियों के साथ मीटिंग की. जिसमें उन्होंने कहा कि न कोई भूखा रहेगा न किसी को भूखा सोने देंगे.

जरुरतमंद लोगों की जल्द हो मदद
बैठक के बाद अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने कहा है कि लॉकडाउन में जरुरतमंद लोगों के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था अच्छी हो. कम्युनिटी कीचन में कोई कमी नही होनी चाहिए. साथ अगर किसी के पास कार्ड नहीं है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए. उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में 13 से 14 करोड़ यूनिट का वितरण हुआ है, जो पूरे देश मे सबसे ज्यादा है.

श्रमिकों को सरकार ने दी मदद
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख कार्ड (44.17%) पर चावल का वितरण हो गया है. साथ ही अब तक 21 लाख से अधिक श्रमिकों को 1000 रुपये दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : UP: स्वास्थ्य टीम पर हमले के 17 आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए, अब छतों पर जमा ईंट-पत्थरों पर ड्रोन से नजर

वहीं स्वास्थ्य सुविधा पर उन्होंने कहा कि सीएम ने N95 मास्क और सुरक्षा के उपकरण स्वास्थ्य कर्मियों को देने के निर्देश दिए हैं. जो खराब किट हैं, उसके बारे में भी प्रमुख सचिव स्वाथ्य को निर्देश दे दिए गए हैं.

तबलीगी जमात के लोगों पर 45 FIR- अवस्थी
अवनीश अवस्थी ने बताया कि 179 हॉटस्पॉट में 11 लाख लोग चिन्हित है. वहीं विदेशी तबलीगी जमात के लोगों पर 45 FIR दर्ज हुई हैं जबकि 259 के पासपोर्ट जब्त हो गए हैं.

प्रदेश में 846 संक्रमित मरीज- अमित मोहन
वहीं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने कोरोना से संबंधित आंकड़ों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 49 ज़िलों में कुल 846 संक्रमित मरीज हैं. 74 उपचारित हो चुके हैं. पीलीभीत, हाथरस और महराजगंज में अभी कोई संक्रमण नहीं आया है. उन्होंने बताया कि 3200 सैंपल कल भेजे गए हैं, जिनमें 2962 सैंपल टेस्ट हुए हैं.

WATCH LIVE TV:

Trending news