कौन हैं यूपी कैडर के 1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी वितुल कुमार, बनाए गए DG CRPF
उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी वितुल कुमार को DG CRPF बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार एडीजी (ऑप्स), सीआरपीएफ, निदेशालय नई दिल्ली के पद पर तैनात किए गए थे.
Senior IPS Officer Vitul Kumar: उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी वितुल कुमार को DG CRPF बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार एडीजी (ऑप्स), सीआरपीएफ, निदेशालय नई दिल्ली के पद पर तैनात किए गए थे. इसके बाद सिंतंबर महीने में ही इन्हें विशेष महानिदेशक, सीआरपीएफ, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पद पर नियुक्त किया गया. अब इन्हें DG CRPF बनाया गया है.
और पढ़ें- यूपी में सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, सरकार ने पूरी की लंबे समय से अटकी मांग
और पढ़ें- नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को भी मिला प्रमोशन, देखें प्रोन्नति पाने वाले 52 अफसरों की लिस्ट