UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार 26 फरवरी 2024 को प्रदेश के 5 बड़े IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव किए हैं. योगी  सरकार ने अयोध्या से लेकर मथुरा ताबड़तोड़ 5 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. आईएएस विशाल सिंह (IAS Vishal Singh) को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर को भी पढ़ें- UP News: लखनऊ में नामी बिल्डर के करोड़ों के आलीशान बंगले-कारें कुर्क, नटवरलाल पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर यूपी पुलिस ने कसा शिकंजा


उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. IAS विशाल सिंह जो अभी तक नगर आयुक्त और VC अयोध्या की जिम्मेदारी निभा रहे थे उनको सरकार के द्वारा विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई. IAS नागेंद्र प्रताप को CEO बृज तीर्थ विकास परिषद व VC मथुरा विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी से मुक्त कर DG आयुष विभाग की जिम्मेदारी दी गई. आईएएस अश्वनी कुमार पांडेय, विशेष सचिव पर्यटन एवं यूपी पर्यटन विकास निगम के पद पर काबिज को अब VC अयोध्या विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है. 


उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल करते हुए संतोष शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या तीर्थ विकास परिषद को नगर आयुक्त अयोध्या का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. वहीं श्याम बहादुर सिंह सीडीओ शाहजहांपुर को  VC मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं CEO ब्रज तीर्थ विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई.