Jharkhand Chunav Exit Poll 2024: राज्य की जनता किसे सीएम के रूप में देखना चाहती है, इसको लेकर भी एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, वे काफी चौंकाने वाले हैं.
Trending Photos
Jharkhand Chunav Exit Poll 2024: झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो चुका है. जिसके बाद अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है, जिस दिन रिजल्ट जारी होगा. हालांकि, उससे पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. Zee News के AI Exit Poll को ZEENIA ने पेश किया, जिसने झारखंड में एनडीए को टेंशन दे दी है. ZEENIA के AI Exit Poll में एनडीए को 36 से 41 सीट मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया ब्लॉक को 39 से 44 सीटें हासिल हो सकती हैं. हालांकि, अन्य कई एग्जिट पोल के हिसाब से झारखंड में एनडीए की सरकार बन रही है. चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में झारखंड की 81 सीटों में से NDA को 45 से 50 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
बता दें कि इंडिया गठबंधन ने जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है, जबकि एनडीए गठबंधन में सीएम के चेहरे पर स्थिति साफ नहीं है. एनडीए खेमे से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन दोनों सीएम पद की रेस में हैं. हालांकि, राज्य की जनता किसे सीएम के रूप में देखना चाहती है, इसको लेकर भी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. AI एंकर Zeenia से जब झारखंड के लोगों की मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद के बारे में पूछा गया तो जवाब तलाशते वक्त बहुत चौंकाने वाले जवाब सामने आए.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की तरह सच हो गई ZEENIA तो क्या फिर से बढ़ने वाली हैं BJP की मुश्किलें?
ZEENIA के AI Exit Poll में मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन के प्रति लोगों का ज्यादा सेंटीमेंट है, वो झारखंड के लोगों को पहली पसंद हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पसंद है. वहीं तीसरे नंबर पर चंपाई सोरेन का नाम है. Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड की 41 फीसदी जनता ने हेमंत सोरेन को बेस्ट सीएम बताया है. बाबूलाल मरांडी को 13 फीसदी लोगों का समर्थन मिला है, जबकि चंपई सोरेन को सिर्फ 7 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!