Top Hindi News of 12 August 2024: आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कई खबरें सुर्खियों में रहीं. कन्नौज में भी सपा का बड़ा नेता दुष्कर्म गिरफ्तार किया गया. वहीं यूपी रेजिडेंट डॉक्‍टर एसोसिएशन ने हड़ताल किया, और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण पर सीएम योगी ने सख्त निर्देश भी दिए. आज 12 अगस्त 2024, बुधवार की टॉप 10 खबरों पर आइए एक नजर डालते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी सपा का बड़ा नेता दुष्कर्म (Nawab Singh Yadav in Kannauj Rape Case) मामले में गिरफ्तार किया गया है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने नाबालिग से रेप के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया. नवाब सिंह सांसद डिंपल यादव का प्रतिनिधि रह चुका है. जानकारी है कि नाबालिग को उसकी बुआ के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर अपने कॉलेज नवाब सिंह ने बुलाया था. वहीं यूपी 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को ऐसा होने की सूचना बच्ची ने दी. फिलहाल गिरफ्तारी हो चुकी है. 


और पढ़ें- Kannauj Rape Case: कन्नौज में अखिलेश-डिंपल का करीबी रेप केस में रंगेहाथों गिरफ्तार, पुलिस ने मारी रेड तो चड्ढी पहने मिला 


यूपी रेजिडेंट डॉक्‍टर एसोसिएशन ने हड़ताल किया
कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या मामले को लेकर विरोध में आज सोमवार को यूपी समेत देशभर के रेजिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल (Doctor Strike in UP) पर रहे. लखनऊ‍ के एसजीपीजीआई, लोहिया संस्‍थान के साथ ही केजीएमयू समेत यूपी के चार हजार रेजिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल पर रहे. स्‍पतालों में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुईं. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी गई. यूपी रेजिडेंट डॉक्‍टर एसोसिएशन ने घोषणा की है. दरअसल, कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या की गई जिसके विरोध में यूपी रेजिडेंट डॉक्‍टर एसोसिएशन ने हड़ताल किया. 


बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण 
महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में हीलाहवाली की गई तो ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रूख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अख्तियार किया है. उन्होंने ऐसे अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है. सुधार के निर्देश दिये हैं. सीएम योगी के अल्टीमेटम के बाद भी सुधार न होने पर गाज  कई अधिकारियों पर गिर सकती है. महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों के निस्तारण में यूपी देश में पहले स्थान पर है. फिर भी कई जिलों का महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण का रेशियो मुख्यमंत्री की अपेक्षा अनुरुप नहीं है. महिला संबंधी अपराधों का निस्तारण शत-प्रतिशत से हो ऐसी सीएम योगी की मंशा है जबकि प्रदेश के कुछ जिलों का रेशियो 80 से 90 प्रतिशत के बीच है. 


उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी
उत्तर प्रदेश के 'क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर' से (UP International Trade Show) दुनिया भर के उद्यमियों, विनिर्माताओं के साथ ही व्यापारियों को परिचित कराने वाले अहम आयोजन उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का आयोजन होने वाला है जोकि आगामी 25 से 29 सितंबर तक होगा. इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा के विशाल परिसर में इसको आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियों की समीक्षा कर सीएम योगी ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का पहला संस्करण साल 2023 में 21 से 25 सितंबर 2023 तक आयोजित हुआ था. इसमें 2,000 एक्ज़िबिटर के साथ ही 60 देशों से आए 500 से अधिक और देश के अगर अगर राज्यों से आए 70 हजार से ज्यादा खरीददारों समेत 03 लाख से ज्यादा लोगों की सहभागिता थी.


और पढ़ें- UP Trade Show: ग्रेटर नोएडा में होगा 4 दिनों का यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, 66 देशों के दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों का लगेगा मेला


ग्रेस नेता पर हमला 
संभल में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के यूपी महा सचिव अशरफ अंसारी पर हमला किए जाने की खबर सामने आई है. गंभीर स्थितियों में घायल कांग्रेस नेता का इलाज हो इसके लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. काग्रेस नेता ने किरायदारी के विवाद पर किरायेदारों पर हमले का आरोप जड़ा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर  2 आरोपियों की हिरासत में लिया. 


6 से लेकर इंटरमीडिएट तक के एक स्कूल गोद लेंगे
यूपी के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली जा सकें इसके लिए अब शिक्षा विभाग द्वारा नई पहल की है. इसके तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधारी जा सके इसके लिए निदेशालय व जिला स्तर पर ग्रुप ए के ऑफिसर कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट तक के एक स्कूल गोद लेंगे. इन स्कूलों में सभी सुविधाओं से लैस करने के साथ ही आदर्श बनाने की जिम्मेदारी अधिकारियों के कंधों पर होगी. 


एनआईआरएफ रैंकिंग 2024
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 (NIRF ranking 2024) जारी कर दी है. जिसे NIRF की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर देखा जा सकता है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस साल जारी रैंकिंग के मुताबिक टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में आईआईएम अहमदाबाद नंबर एक पर रहा. टॉप 10 में उत्तर प्रदेश की भी एक यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ऑफ लखनऊ को शामिल किया गया जोकि 7वीं रैंक पर था.


मंदिरों के पुजारी फर्राटेदार इंग्लिश बोल पाएंगे
अब यूपी के मंदिरों के पुजारी फर्राटेदार इंग्लिश बोल पाएंगे. कंप्यूटर चलाने में भी एक्सपर्ट होंगे. जनवरी में एक योजना की शुरुआत अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से की गई थी. इसे छह मासिक पुजारी प्रशिक्षण योजना (UP Pujari Training) को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा विस्तार देने की तैयारी है. जिसके अतर्गत अयोध्या के साथ ही कई और जगहों पर पुजारी स्थाई ट्रेनिंग सेंटर शुरू की जाएगी. इस सेंटर में ट्रेनिंग लेने वाले पुजारियों को वैष्णव परंपरा में पूजन की शास्त्रीय विधि के साथ ही जरूरी कर्मकांड और इंग्लिश के साथ ही कम्प्यूटर की जानकारी भी दी जाएगी. उन्हें वैदिक पूजन परंपरा का वैज्ञानिक महत्व के बारे में बताया जाएगा. जिससे कि ट्रेनिंग लेने वाले ये पुजारी/पुरोहितों को विशेषज्ञता मिल सकें.


और पढ़ें- UP Pujari Training: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे यूपी में बड़े मंदिरों के पुजारी, कंप्यूटर के बनेंगे एक्सपर्ट


नैनीताल में भी जोशीमठ की तरह ही स्थिति


उत्तराखंड का झीलों का शहर भारी बारिश से कुदरत का प्रकोप झेलने को मजबूर है. बारिश के कारण नैनीताल में भी जोशीमठ की तरह ही स्थिति दिख रही है. यहां नैनीताल से लगे खूपी गांव में हर रोज सैकड़ों परिवार रातभर डर के साये में रह रहा है. नैनीताल के आसपास की अधिकांश पहाड़ियां भूस्खलन की वजह से लगातार कमजोर हो रही हैं. नैनीताल का खूपी गांव भूस्खलन से पिछले कई दशकों से प्रभावित है. गांव की तलहटी में होने वाले भू-कटाव से कई घरों में बड़ी  दरारें पड़ गई हैं. जिससे गांव के अस्तित्व पर खतरा है.


और पढ़ें- Nainital News: नैनीताल पर भी जोशीमठ जैसा खतरा, घरों में पड़ती दरारों के बीच खाली हो रहे मकान