Aaj Ki Taza Khabar: ताजमहल में घुसकर भगवा झंडा फहराने समेत पढ़ें यूपी की टॉप 10 खबरें
Top news of the day: आज कई खबरें सुर्खियों में रहीं, अयोध्या में सामने आए रेप का मामला हो या सीएम योगी मंगलवार को चुनाव के बाद पहली बार होने वाला अयोध्या दौरा. आइए आज 5 अगस्त 2024, सोमवार की टॉप 10 खबरों पर आइए एक नजर डालते हैं.
Top Hindi News of 5 August 2024: आज कई खबरें सुर्खियों में रहीं, अयोध्या में सामने आए रेप का मामला हो या फिर तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश से भारत हिंडन एयरबेस पहुंच शेख हसीना की खबर हो, सीएम योगी मंगलवार को चुनाव के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचेंगे. आइए आज 5 अगस्त 2024, सोमवार की टॉप 10 खबरों पर आइए एक नजर डालते हैं.
Ayodhya Rape Case: अयोध्या रेप पीड़िता को लखनऊ के केजीएमयू बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. एंबुलेंस के जरिए रेप पीड़िता को जिला महिला अस्पताल अयोध्या से लखनऊ के केजीएमयू लाया जा रहा है. पीड़िता के परिजनों के साथ ही अयोध्या के सीएमओ संजय जैन भी मौजूद हैं. नाबालिग दो महीने की प्रेग्नेंट है. एक दिन पहले ही बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंचकर रेप पीड़िता का हाल जाना. आरोपी सपा नेता मोइन खान के समर्थकों पर परिजनों ने लगातार दबाव बनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री और भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने आश्वासन दिया कि धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.अयोध्या से आने के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने चार पन्नों की एक रिपोर्ट भी पार्टी नेतृत्व को दिया है.
Ayodhya Rape Case: अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज सपा और बीजेपी के नेताओं के बीच इस मामले पर खूब बयानबाजी चली. लखनऊ में पोस्टर वार देखा गया और बीजेपी नेता ने लखनऊ के 1090 चौराहे पर एक पोस्टर तक लगा दिया. इस पोस्टर के माध्यम से बीजेपी नेता ने सपा पर निशाना साधा. बीजेपी ने सपा पर यूपी में अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप जड़ा है. दरअसल, अयोध्या रेप केस को लेकर बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने लखनऊ के 1090 चौराहे पर एक पोस्टर आरोपी सपा नेता मोइन खान के नाम का लगाया है. लाल रंग के इस पोस्टर में लिखा है कि, लड़के हैं गलती हो जाती है...
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार को अयोध्या जाएंगे. दर्शन पूजन के बाद सायंकाल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी लेंगे. पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी उनकी एक बैठक होगी. सीएम योगी इस यात्रा में संतों के साथ भी बैठक लेंगे. सात अगस्त को ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर अंबेडकरनगर जाएंगे जहां अलग अलग बैठकों के बाद लखनऊ पहुंचेंगे. इस संबंध में अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जानकारी दी है.
Kedarnath Weather Update: उत्तराखंड केदारनाथ और सोनप्रयाग में अब भी तबाही का मंजर थमा नहीं है. फिर से बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. देहरादून-नैनीताल, उत्तरकाशी, हरिद्वार के साथ ही ऊधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है.वहीं केदारनाथ और सोनप्रयाग में सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. केदारनाथ से करीब 10 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया. सोमवार को 136 लोगों को बाहर निकाला गया. मौसम खराब होने से बचाव को देखते हुए अभियान रोकना पड़ गया. लिंचोली में एक और शव के बरामद होने की खबर है जिसकी पहचान हरियाणा निवासी गौतम के तौर पर की गई है. एक दर्जन से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
केदारनाथ पैदल यात्रा को फिलहाल दो हफ्ते में दोबारा शुरू करने को प्रयास किए जाएंगे. सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन, सचिव पीडब्लूडी पंकज पांडे, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दयानंद केदारघाटी पहुंचे. जहां पर प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया एवं पैदल निरीक्षण भी किया. केदारनाथ सीएम पुष्कर धामी कल सोनप्रयाग पहुंचेंगे. सुबह 10.40 पर सीएम पुष्कर धामी केदारघाटी से संबंधित आपदा पर अधिकारियों के साथ ब्रीफ़िंग करेंगे. हेलीकाप्टर से केदारघाटी का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
Agra News: आगरा का ताजमहल आज फिर विवादों में आ गया. ताजमहल में अब एक महिला द्वारा भगवा झंडा फहराने की खबर से सनसनी फैल गई. एक महिला ताजमहल की मुख्य गुम्मद पर पहुंची और भगवा झंडा लहराया. अखिल भारत हिन्दू महासभा के एक सदस्य ने इससे पहले ताजमहल की कब्र पर गंगाजल चढ़ाया जिसका वीडियो वायरल हुआ था.सावन में यह तीसरी घटना है जब ताजमहल से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. फिलहाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने झंडा पहराने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है.
Ghaziabad News: बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन के साथ ही हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का हवाई जहाज सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर उतारा गया. शेख हसीना को यहां से दिल्ली भेजा जाएगा. लंदन या किसी दूसरे देश भी यहां से भेजा जा सकता है. शेख हसीना हिंडन एयरपोर्ट के सेफ हाउस में ठहरी हैं और फिलहाला उनसे देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी मुलाकात की है. बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन व हिंसा के बीच बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को पहले बांग्लादेश बॉर्डर से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचीं और फिर उनका हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डा पहुंचा. ढाका में भयावह हिंसा और अराजकता के बीच शेख हसीना ने देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
Lucknow: गोमती नगर में हुई छेड़छाड़ की घटना का मुख्य आरोपी पांच दिन बाद कानपुर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है कि अपनी मौसी के घर में आरोपी छिपा था जहां से उसे पकड़ा गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिग है और घटना पिछले सप्ताह की है. लखनऊ के गोमती नगर इलाके में भारी बारिश के समय कुछ युवाओं ने हुड़दंगई की और इसी समय एक युवती के साथ छेड़छाड़ की एक घटना सामने आई. सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आखिर में आरोपी को खोज निकाला.
प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट से संबंधित आज बड़ी खबर ये रही कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सईद अहमद को एमपी एमएलए कोर्ट ने 5 साल की सजा सुना दी. सईद अहमद के साथ मोहम्मद आजाद को भी कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सईद अहमद के साथ ही आजाद को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने के लिए आदेश जारी कर दिया. सिविल लाइंस थाने में दर्ज 365, 347, 386, 506 के अंतर्गत दर्ज मामले में सजा का ऐलान किया गया. साल 1994 में सईद अहमद और मोहम्मद आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटी सरकार श्रीकृष्ण के 5251 वेंजन्मोत्सव की तैयारी हो रही है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मथुरा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. यूपी बृज तीर्थ बिकास परिषद ने प्रजेंटेशन दिखाई. सीएम योगी के आगमन की भी संभावना जताई जा रही है.
और पढ़ें- Lucknow News: गोमती नगर छेड़छाड़ का मुख्य आरोपी को पुलिस ने कानपुर से दबोचा, 5 दिन से छिपा था
और पढ़ें- लड़के हैं गलती हो जाती है...अयोध्या रेप केस में अखिलेश के खिलाफ लखनऊ में पोस्टरबाजी