लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित होने पर दोनों को यहां भर्ती कराया गया था. आजम खां की हालत अभी क्रिटिकल बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है. वहीं अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनकी हालत स्थिर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजम खां आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर
सपा सांसद को आईसीयू में 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी. आजम खां बीच में तेजी से ठीक हो रहे थे. आईसीयू से निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. लेकिन बीते दिनों उनकी हालत फिर से बिगड़ गई. आजम को आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा. तबसे उनकी स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है.


फरवरी 2020 से जेल में हैं आजम व अब्दुल्ला
सपा सांसद के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, सेहत में काफी सुधार है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति संतोषजनक बताई है. लेकिन उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है. डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. आपको बता दें कि आजम खां और अब्दुल्ला आजम बीते 15 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. यहीं दोनों संक्रमित हुए. आजम खां ने वैक्सीन लगवाने से भी मना कर दिया था.


एसजीपीजीआई ने भर्ती होने से किया था मना
दोनों की तबीयत बिगड़ने पर सीता जेल प्रशासन ने 9 मई को उन्हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराने की बात कही. लेकिन आजम खां ने वहां एडमिट होने से मना कर दिया और मेदांता के लिए अनुरोध किया. जेल प्रशासन ने आजम खां का अनुरोध स्वीकारते हुए उन्हें और उनके पुत्र को मेदांता में ए​डमिट करवाया. रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और बेटे का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने जैसे दर्जनों आरोपों में पिता-पुत्र को रामपुर एडीजे कोर्ट ने फरवरी 2020 में जेल भेजा था.


WATCH LIVE TV