Philippines Vice President: कैसा हो उप-राष्ट्रपति ही राष्ट्रपति को मारने की सुपारी दे दे. साथ ही ऐलान कर दे हत्यारा तब तक ना रुके जब तक कि मौत ना हो जाए. ऐसा हैरतअंगेज और खतरनाक मामला सामने आया है फिलीपींस में.
Trending Photos
Philippines President: फिलीपींस में इस समय राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के बीच अजीब सी स्थिति पैदा हो गई है. यहां कि उप-राष्ट्रपति सारा दुतेर्ते ने राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर पर अक्षम राष्ट्रपति होने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने एक हत्यारे को राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर, उनकी पत्नी लीजा अरनेटा-मार्कोस और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मार्टिन रोमुअलडेज को मारने की सुपारी भी दी है.
यह भी पढ़ें: 8वीं के छात्र को शराब पिलाकर करती थी सेक्स, अब अमेरिकी टीचर को हुई 30 साल की जेल
जब तक तीनों मर ना जाएं, रुके नही
दुतेर्ते ने खुलेआम कहा है कि उन्होंने हत्यारे से कहा है कि अगर उनकी (दुतेर्ते की) हत्या हो जाती है, तो वह तब तक ना रुके, जब तक इन तीनों को जान से ना मार दे. दुतेर्ते ने धमकी को हल्के में ना लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह कोई मजाक नहीं कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: अब पटरी पर आए ट्रूडो, निज्जर मामले में वापस लिए आरोप, बताया असली 'अपराधी' कौन?
अब आगे क्या होगा?
कार्यकारी सचिव लुकास बर्सामिन ने मार्कोस को दी गई धमकी के खिलाफ “तत्काल उचित कार्रवाई’ के लिए मामला राष्ट्रपति गार्ड बल के पास भेजा है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उपराष्ट्रपति के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा कमान ने इस धमकी के मद्देनजर राष्ट्रपति मार्कोस की सुरक्षा बढ़ा दी है.
सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मुद्दा
बर्सामिन ने कहा है यह उपराष्ट्रपति की ओर से इस तरह खुलेआम बेशर्मी से दी गई धमकी को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे के तौर पर देखती हैं. राष्ट्रपति सुरक्षा कमान ने कहा कि वह “राष्ट्रपति और उनके परिवार के समक्ष मौजूद किसी भी खतरे का पता लगाने, उसे रोकने और उससे बचाव करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है. ”
एक साथ किया था चुनाव प्रचार
हैरानी वाली बात यह है कि अब उप-राष्ट्रपति दुतेर्ते भले ही राष्ट्रपति मार्कोस से इस कदर नाराज हैं और उनकी हत्या करवाना चाहती हैं, लेकिन मई 2022 में इन दोनों ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव साथ लड़ा था. यहां तक कि इन दोनों नेताओं का प्रचार अभियान राष्ट्रीय एकता के आह्वान पर केंद्रित था, जिसकी बदौलत उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की थी.
चीन के मुद्दे पर उभरे मतभेद
चुनाव में प्रचंड जीत के बाद जब दोनों नेताओं ने कामकाज संभाला तो दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक गतिविधियों समेत कई अन्य मुद्दों पर रुख को लेकर मार्कोस और दुतेर्ते में मतभेद पैदा हुए. साथ ही राष्ट्रपति मार्कोस की खुलेआम आलोचना की. उन्होंने राष्ट्रपति, उनकी पत्नी सारा और रिश्ते के भाई एवं प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रोमुअलडेज पर भ्रष्टाचार, अक्षमता और दुतेर्ते परिवार व समर्थकों को राजनीतिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
खुद की सुरक्षा का भी सवाल
जाहिर है राष्ट्रपति को मारने की सुपारी देने वाली दुतेर्ते की खुद की सुरक्षा भी खतरे में है. जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरी सुरक्षा के बारे में चिंता मत कीजिए, क्योंकि मैंने किसी से बात की है. मैंने कहा है अगर मैं मारी गई, तो तुम बीबीएम, लीजा और रोमुअलडेज को मत बख्शना. इसे हल्के में मत लीजिए, यह कोई मजाक नहीं है.” (इनपुट:एजेंसी)