सपा-महान दल का गठबंधन टूटते ही केशव देव मौर्य हुए `बे-कार`, अखिलेश यादव ने वापस ली फार्च्यूनर
महान दल के अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमें दीवाली के वक़्त फार्च्यूनर कार सपा की तरफ से दी गयी थी. लेकिन अब सपा ने वो कार वापस ले ली है. केशव देव मौर्या ने बताया कि सपा से उदयवीर का फ़ोन आया कि जो फार्च्यूनर गाड़ी आपके पास है वो समाजवादी पार्टी के नाम से रजिस्टर्ड है. ऐसे में अब गठबंधन नही रहा तो कार वापस कर दीजिए. जिसके बाद हमने गाड़ी वापस भेज दी.
विशाल रघुवंशी/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से महान दल ने समर्थन वापस लेने का फैसला क्या किया समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्या को 'बे-कार' कर दिया. गठबंधन टूटने के बाद अखिलेश यादव ने केशव देव मौर्य को तोहफे में दी गई फार्च्यूनर कार वापस ले ली है.
कार वापस लेने पर केशव देव मौर्य ने कही ये बात
महान दल के अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमें दीवाली के वक़्त फार्च्यूनर कार सपा की तरफ से दी गयी थी. लेकिन अब सपा ने वो कार वापस ले ली है. केशव देव मौर्या ने बताया कि सपा से उदयवीर का फ़ोन आया कि जो फार्च्यूनर गाड़ी आपके पास है वो समाजवादी पार्टी के नाम से रजिस्टर्ड है. ऐसे में अब गठबंधन नही रहा तो कार वापस कर दीजिए. जिसके बाद हमने गाड़ी वापस भेज दी.
विधानसभा चुनाव में महान दल को मिली थी हार
बता दें, सपा गठबंधन में महान दल को केवल दो सीटें मिली थीं. केशव की पत्नी और बेटे को सपा के चुनाव चिह्न् साइकिल पर चुनाव लड़ाया गया था, लेकिन दोनों पराजित हुए. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी से महान दल का गठबंधन था. इस दौरान सपा के चुनाव चिह्न पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की पत्नी सुमन ने फर्रुखाबाद और बेटा चंद्रप्रकाश ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन दोनों जगह पराजय मिली.
WATCH LIVE TV