सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर की मुश्किलें बढ़ीं, अलाया अपार्टमेंट हादसे में पुलिस ने आरोपी बनाया
Lucknow Alaya Apartment: पिछले साल जनवरी महीने में लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित अलाया अपार्टमेंट धरासायी होने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई थी.
Lucknow Alaya Apartment: लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर को आरोपी बनाया गया है. शाहिद मंजूर पर बिल्डिंग गिरने से पहले फर्श की खुदाई कराने का आरोप है. साथ ही लखनऊ पुलिस ने शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को भी आरोपी बनाया है. इसके अलावा राजधानी पुलिस ने तारिक फहद यजदानी और सायाम यजदानी को भी शामिल किया है.
गैंगस्टर के तहत हो सकती है कार्रवाई
बता दें कि पिछले साल जनवरी महीने में लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित अलाया अपार्टमेंट धरासायी होने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई थी. उस से आरोपियों पर बिल्डिंग के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. लखनऊ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. अब पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें आरोपितों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपितों की संपत्ति कुर्क कर सकती है.
ऐसे हुआ था हादसा
दरअसल, अलाया अपार्टमेंट को गिराने का आदेश 2 अगस्त 2010 को ही दे दिया गया था. इसमें रह रहे लोगों को अपार्टमेंट खाली करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया था. अलाया अपार्टमेंट को गिराने का आदेश एलडीए को कई बार दिया गया था. हालांकि, 25 जनवरी 2023 को अपार्टमेंट का पूरा हिस्सा धंस गया था.
घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का लगा था आरोप
जब यह अपार्टमेंट बनाया जा रहा था लोगों ने घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. बताया गया कि शुरुआत में अपार्टमेंट को सिर्फ दो मंजिला बनाने का आदेश दिया गया था. हालांकि, अधिकारियों की मिलीभगत कर बिल्डरों ने इसे पांच मंजिला तक बना दिया था. इसमें लखनऊ के बड़े बिल्डर यजदानी का नाम सामने आया था.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में एलडीए की टीम पर पथराव, बिल्डिंग का मलबा दूसरे घर में गिरने से हुआ बड़ा हादसा