Assembly elections 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों की मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुमत हासिल कर लिया है. इस जीत का श्रेय सीएम योगी को भी जाता है. चुनाव से पहले सीएम योगी चार राज्यो में 57 रैली कर कमल खिलाने की अपील की गई थी. मध्य प्रदेश की विराट विजय में योगी आदित्यनाथ का बड़ा योगदान रहा है. वहीं राजस्थान के साथ- साथ छत्तीसगढ़ में भी सीएम योगी का जादू चल गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां पिछली बार के चुनाव में तेलंगाना में भाजपा ने एक सीट जीती थी, इस बार यह आंकड़ा तेजी से बढ़ गया. योगी आदित्यनाथ के प्रचार कर जहां से कमल खिलाने का आह्वान किया था, उस सीरपुर से डॉ. पलवई हरीश बाबू और घोषा महाल से टी. राजा सिंह ने जीत हासिल की. यानी सीएम योगी का तेलंगाना में कमल खिलाने में बड़ा योगदान है. दरअसल तीन राज्यों में सीएम योगी का जलवा कायम रहा है. योगी की रैलियों की भाजपा की जीत में बड़ा योगदान रहा है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो पंडरिया से भावना बोहरा, कवर्धा- से विजय शर्मा व राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज कर ली है. 


मध्य प्रदेश की इन सीटों पर चला बाबा का जादू


शुजालपुर-इंद्र सिंह परमार- जीत


कालापीपल- घनश्याम चंद्रवंशी- जीत
खातेगांव-आशीष गोविंद शर्मा- जीत


सोनकच्छ- राजेश सोनकर- जीत
बागली- मुरली भवरा- जीत


नरसिंहपुर-प्रहलाद सिंह पटेल- जीत
गाडरवाला-राव उदय प्रताप सिंह- जीत


तेंदुखेड़ा-विश्वनाथ सिंह पटेल- जीत
गोटेगांव-महेंद्र नागेश- जीत


पन्ना- बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीत
उदयपुरा- नरेंद्र शिवाजी पटेल- जीत


भोजपुरा- सुरेंद्र पटवा- जीत
सांची-डॉ. प्रभुराम चौधरी- जीत


राजनगर- अरविंद पटेरिया- जीत
चंदला- दिलीप अहिरवार- जीत


भिंड- नरेंद्र सिंह कुशवाहा- जीत
ग्वालियर साउथ-नारायण सिंह कुशवाहा- जीत


ग्वालियर-प्रद्युम्न सिंह तोमर- जीत
पवई-प्रहलाद लोधी- जीत


मुंगावली- बृजेंद्र सिंह यादव- जीत
चंदेरी-जगन्नाथ सिंह रघुवंशी- जीत


बैरसिया-विष्णु खत्री- जीत



राजस्थान की सत्ता वापसी में सीएम योगी का साथ
केकड़ी-शत्रुघ्न गौतम- जीत
पुष्कर-सुरेश सिंह रावत-जीत


सांगोद- हीरालाल नागर- जीत
आहोर- छगन सिंह राजपुरोहित- जीत


सिवाना- हमीर सिंह भायल-- जीत
कठुमर-रमेश खिंची- जीत


लालासोट-रामबिलास मीना- जीत
वल्लभ नगर-उदयलाल डांगी- जीत


शाहपुरा- लालाराम बैरवा- जीत
सहाड़ा- लादूलाल पितलिया- जीत


मांडल- उदयलाल भड़ाना- जीत
जोधपुर शहर-अतुल भंसाली- जीत


सूरसागर-देवेंद्र जोशी- जीत
तिजारा-बालकनाथ- जीत


यह भी पढ़े-  Chhattisgarh Chunav Result: CM बघेल के कई मंत्री हारे, जानें 13 में से किसको मिली