अटलजी की 100वीं जयंती आज, PM मोदी से लेकर सीएम योगी तक दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: आज भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. अटल जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत दिग्गज हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है.
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार को 100वीं जयंती है. योगी सरकार की तरफ से जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत राजनीति की दिग्गज हस्तियों ने नमन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा.
सीएम योगी ने किया नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर अटल जी को नमन किया. उन्होंने लिखा, "जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई! उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है."
देश क लिए उनका समर्पण अटल रहा - डिप्टी सीएम मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल जी को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज, जब हम भारत के महानतम नेताओं में से एक, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मना रहे हैं, यह अवसर उनके अद्वितीय व्यक्तित्व, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र-निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करने का है. संविधान एवं लोकतंत्र की गरिमा तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति उनका समर्पण सदैव अटल रहा है."
आगे लिखा, "उनकी हर पहल, चाहे वह परमाणु परीक्षण हो, कारगिल में साहसिक नेतृत्व हो, या शांति स्थापित करने के लिए लाहौर बस यात्रा का ऐतिहासिक कदम— हमेशा राष्ट्रहित में अडिग और अटल रही. अटल जी की कविताएँ, जैसे "हार नहीं मानूंगा," उनके अटल विश्वास और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक हैं, जो हमें हर चुनौती में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. उनकी यह जयंती हमें उनकी विरासत को आत्मसात करने एवं उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी. ऐसे महान राष्ट्रनेता, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारतरत्न' अटल विहारी बाजपेयी जी को उनकी शताब्दी जन्म जयंती पर कोटिशः नमन."
'आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा'- धामी
सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री, हम सभी के प्रेरणास्रोत ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन. आपकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच एवं भारतीय राजनीति में आपके द्वारा दिया गया अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा."
राजनाथ सिंह ने किया नमन
रक्षामंत्री ने लिखा, "अटल जी को उनकी 100वीं जयंती पर याद कर रहा हूं. वह भारतीय राजनीति के पुरोधा थे जिन्होंने हमारे देश को मजबूत और विकसित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया."
यह भी पढे़ं - 'संघर्ष' से भागो मत, क्योंकि...पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा देने वाली बातें
अटलजी ने 25 बार देखी थी ये फिल्म, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्मों का भी था जुनून
जब अटल जी दहेज में मांग लिया था पूरा पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने सुनाया किस्सा