जब अटल जी दहेज में मांग लिया था पूरा पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने युवा कुंभ में सुनाया रोचक किस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2572913

जब अटल जी दहेज में मांग लिया था पूरा पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने युवा कुंभ में सुनाया रोचक किस्सा

Atal Bihar Vajpayee Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ताउम्र अविवाहित रहे और विवाह को लेकर उनसे मजाकिया अंदाज में अक्सर सवाल भी खूब होते थे. ऐसा ही एक किस्सा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपने संबोधन में सुनाया, उन्होंने बताया कि कैसे एक बार अटल जी ने पाकिस्तानी महिला से शादी के बदले दहेज में पूरा पाकिस्तान मांग लिया था.

जब अटल जी दहेज में मांग लिया था पूरा पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने युवा कुंभ में सुनाया रोचक किस्सा

Atal Bihar Vajpayee Jayanti: 25 दिसंबर 2024 को हम पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाने जा रहे हैं. इस मौके पर लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने अटल जी को लेकर रोचक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई कभी-कभी ऐसे मजाकिया लहजे में सवालों के जवाब देते थे कि सुनने वाला लाजवाब हो जाता था. अटल जी को काफी हंसमुख, तार्किक और हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है. अपनी बात रखने का उनका लहजा ही ऐसा था कि उनके विरोधी उनसे असहमत होने के बावजूद भी उनकी आलोचना नहीं कर पाते थे. वह गंभीर माहौल को भी अपनी चुटीली बातों से हल्का कर देते थे. 

राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई के पाकिस्तान दौरे का एक किस्सा सुनाया जिसमें पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने अटल जी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. अटल जी के दौरे को लेकर सवाल-जवाब करते हुए महिला पत्रकार ने जब अटल जी से कहा कि वो उनसे शादी करना चाहती है, लेकिन इसके बदले में आपको मुंह दिखाई में मुझे कश्मीर देना होगा. महिला पत्रकार के इस सवाल पर अटल जी पहले तो मुस्कुराए और फिर कहा, मैं भी तैयार हैं लेकिन आपको दहेज में पूरा पाकिस्तान देना होगा. तो कुछ ऐसे थे अटल बिहारी वाजपेई, जो बड़ी चतुराई से और सहजता से अपनी बात कुछ इस ढंग से रखते थे कि सामने वाला बुरा भी न मानें और उसे जवाब भी मिल जाए. 

बता दें कि लखनऊ के केडी बाबू स्टेडियम में युवा कुंभ का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ नीरज बोरा ने किया था. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य डॉ महेंद्र सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में प्रतिभावान युवाओं को मुख्यमंत्री योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें: अटलजी ने 25 बार देखी थी ये फिल्म, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्मों का भी था जुनून

ये भी पढ़ें: 'संघर्ष' से भागो मत, क्योंकि इससे ही जीवन की मिठास आती है....पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के 20 मशहूर कोट्स

Trending news