पांच बच्चों को बाइक में बैठाकर छठे बेटे से मिलवाने जा रहा था पिता, कारण जान हंस पड़े दारोगाजी, देखें वीडियो
Barabanki News : यातायात नियमों का उल्लंघन करने का एक हास्यास्पद मामला बाराबंकी से सामने आया है. यहां एक पिता बाइक पर अपने पांच बच्चों के साथ अस्पताल में जन्म लिए छठे बेटे से मिलने जा रहा था. बाइक पर छह लोगों को देख पुलिस भी दंग रह गई.
Barabanki News : यातायात माह के चलते पुलिस सड़क पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके. बावजूद इसके लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने का एक हास्यास्पद मामला सामने आया है. यहां एक पिता बाइक पर अपने पांच बच्चों के साथ अस्पताल में जन्म लिए छठे बेटे से मिलने जा रहा था. बाइक पर छह लोगों को देख पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने जब युवक से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है इन सभी भाइयों को उसे मिलवाने के लिए निकला हूं यह सब सुनकर पुलिसकर्मी हंस पड़े.
अस्पताल में जन्मे नवजात से मिलवाने जा रहा था शख्स
दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से जुड़ा हुआ है. यातायात माह के चलते बाराबंकी की शहर क्षेत्राधिकारी डॉ. बीनू सिंह पुलिस कर्मियों के साथ लखनऊ अयोध्या हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर अपने पांच बच्चों को लेकर एक पिता जा रहा था. इसको पुलिसकर्मियों ने रोका और उसे इतनी लोगों को बाइक पर बैठने का कारण पूछा.
कारण जान हंस पड़े पुलिसकर्मी
करण जान सभी पुलिसकर्मी हंस पड़े. बाइक सवार व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है और उसने एक बेटे को जन्म दिया है. बाइक पर सवार यह सभी पांचों बेटे अपने नवजात जन्मे भाई से मिलने की जिद करने लगे थे, जिसको लेकर के इन सभी पांचों बच्चों को वह अस्पताल उनके भाइयों से मिलवाने के लिए जा रहा था. क्षेत्राधिकार बीनू सिंह ने युवक को यातायात नियम का पालन करने की सलाह दी. साथ ही उसका चालान भी काट दिया.
Watch: कई लोगों को रौंद कर भागा कार सवार, पीछे मच गई चीख पुकार, सामने आया CCTV Video