UP News: प्राण प्रतिष्ठा से पहले दबोचा गया पाकिस्तानी एजेंट, यूपी STF ने बड़ी साजिश को किया फेल
UP News: यूपी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आईएसआई एजेंट तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार अरेस्ट हुआ आरोपी अपने भाई कलीम के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहा था.
UP News: यूपी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आईएसआई एजेंट तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार अरेस्ट हुआ आरोपी अपने भाई कलीम के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहा था. पकड़े गए आरोपी का पाकिस्तान भी आना जाना रहा है, लाहौर में एक महिला के पास लगभग एक माह तक रहा है. तहसीम के खिलाफ शामली में कई मुकदमें दर्ज है. ये दोनों भाई मिलकर भारत देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता, तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहें थे.
बता दें कि जानकारी ये भी है कि कलीम और उसका भाई अक्सर पाकिस्तान आता जाता रहता है, जहां पर उसकी पहचान आईएसआई हैंडलर से मुलाकात हुई थी. आईएसआई हैंडलर ने कलीम को पैसों का लालच दिया था, जिसके बाद से कलीम के भारत में जिहाद फैलाने के लिए असलहा वा गोला बारूद दिया था. आईएसआई हैंडलर के कहने पर भारत की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए अपने लोगों को तैयार किया जाना था. कलीम द्वारा तैयार किए गए लोगों को भारत के अलग अलग जगहों पर दंगा फसाद कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना था.
यूपी के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कलीम अपने लोगों को तैयार कर भारत को इस्लामिक देश बनाने के लिए जिहाद फैलाने के लिए प्रेरित कर रहा था. तहसीम और उसका भाई कलीम फर्जी सिम कार्ड हासिल कर पाकिस्तान में आईएसआई हैंडलर को व्हाट्सएप से सूचनाएं भेज जा रहा था. नफीस कांधला का रहने वाला है जो कलीम को भारत की फेक करेंसी देकर इमरान के साथ आस पास के जनपदों में सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी.