Bigg Boss 17: आगरा में पली-बढ़ी शहर की बेटी सोनिया बंसल फिल्मी दुनिया में दमखम दिखा रही है. सोनिया बंसल सलमान खान के सबसे बड़े शो बिग बॉस सीजन-17 में घर के अंदर प्रवेश पाने वाले सेलिब्रिटी प्रतिभागियों में से एक है.  खास बात ये आइफा अवार्ड्स 2023 तक का सफर बिना किसी गॉडफादर के तय किया और अपनी एक पहचान बनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनिया बंसल के पिता जी बैजनाथ बंसल 28 अक्टूबर 1996 तक सेना के अधिकारी रहे. सोनिया बंसल की पढ़ाई आगरा, कानपुर और दिल्ली में हुई. पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरूवात की और एक संगीत वीडियो में किए काम ने सोनिया की किस्मत बदल दी.


राहुल रॉय और शक्ति कपूर की फिल्म 100 करोड़ से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की. 2019 में फिल्म नॉटी गैंग, 2021 में डुबकी में अभिनय से अपनी छाप बिखेरी जो एक महिला पुलिसकर्मी की कहानी थी. साल 2023 में आईफा अवार्ड्स का हिस्सा बनने को वह जिंदगी का सबसे अच्छा अहसास मानती हैं.  सोनिया के साथ फिल्म यस बॉस में काम कर चुके पिनाहट के अभिनेता रवि परिहार कहते हैं कि सोनिया बंसल तेलुगु फिल्म धीरा और यस बॉस पूरी हो चुकी है. जबकि समर खान निर्देशित वेब सीरीज शूरवीर भी हॉट स्टार पर मौजूद है. 


यह भी पढे़- Sharadiya Navratri: इस मंदिर में देवी की नहीं उनके पालने की होती है पूजा, जानें क्या है रहस्य