Burqa Issue: यूपी उपचुनाव में बुर्के पर बवाल, BJP बोली-पर्दे की आड़ में फर्जी वोटिंग, सपा बुर्कानशीनों को रोकने पर भड़की
UP Bypolls Election 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बुर्के को लेकर महाभारत तेज हो गई है. बीजेपी ने बुर्के की आड़ में बंपर तरीके से फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है, तो सपा ने बुर्का पहने महिलाओं को वोट देने से रोकने का आरोप मढ़ दिया है.
UP By Election 2024 Voting: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दिन बुर्का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बुर्के की आड़ में बंपर तरीके से फर्जी वोटिंग का आरोप लगा दिया है. वहीं अखिलेश सुबह ही मुस्लिम बहुल कुंदरकी, मीरापुर विधानसभा सीटों पर बुर्का पहने महिलाओं को वोट न डालने और पुलिस द्वारा पहचान पत्र देखे जाने का आरोप लगा चुके हैं. वो इस मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस करने की तैयारी में हैं.
भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मीरापुर विधानसभा में फर्जी वोटिंग की शिकायत की है. उसका आरोप है कि फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाकर वोट डाले जा रहे हैं. बाहरी व्यक्तियों को मस्जिद मदरसों में रुकवा कर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए हैं. वहीं के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का कहना है कि बुर्का पहने मतदाताओं के लिए गाइडलाइन तय है. पहचान पत्र सभी को अपने साथ रखना है. कुछ जगह पर शिकायतें आई थीं, जिनकी रिपोर्ट मांगी गई है. मीरापुर में एक जगह कुछ उपद्रव हुआ है लेकिन वो पोलिंग सेंटर से दूर है, जहां के लिए शिकायत आ रही हैं वहां से जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
अखिलेश ने लगाई सवालों की झड़ी
अखिलेश यादव दोपहर एक बजे प्रेस कान्फ्रेंस कर सवालों की झड़ी लगाई. सपा अध्यक्ष ने कहा, वोट पड़ने के साथ ही शिकायत आना शुरू हो गई थी और हम लोगों ने चुनाव आयोग से शिकायतें लगातार भेजीं. लेकिन लगता है कि चुनाव आयोग को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. उसकी इंद्रियां काम नही कर रही हैं. भाजपा हार के डर से प्रशासन पर दबाव बना रही है.
बेईमानी पर उतर आई भाजपा-अखिलेश
अखिलेश यादव ने मतददाता से अपील की है कि वो वोट डालने जाएं. डरें नहीं और डटे रहें. सपा अध्यक्ष बोले, चुनाव आयोग ने निर्देश दिए है कि पुलिस आईडी नही देख सकती. लेकिन ये लोग बेईमानी पर उतर आए हैं.हमारे लोग सारे वीडियो और फ़ोटो इकट्ठा कर रहे हैं. गड़बड़ी में लिप्त पुलिस और प्रशासन के लोगों को बख्शा नही जाएगा.न्यायालय किसी को नही छोड़ेगा और इन अधिकारियों की पेंशन नौकरी सब जाएगी.
करहल दलित हत्याकांड पर भी बोले
करहल में दलित लड़की की हत्या पर अखिलेश ने कहा, भाजपा खुद बेईमानी कर रही है. इनकी भाषा कैसी है, ये सब जानते हैं. करहल सीट हमारी ऐतिहासिक जीत वाली सीट है. अखिलेश ने कुछ अधिकारियों के नाम भी लिए. मदरसों में लोगो को रुकवा कर वोट डलवाने के आरोप पर अखिलेश ने कहा, भाजपा झूठ बोल रही है.
तत्काल कार्रवाई करे चुनाव आयोग
Akhilesh Yadav ने कहा, सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें. निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें, जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए. पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है.
बीजेपी ने दिया जवाब
वहीं बीजेपी ने कहा, अखिलेश यादव जी की झूठी बातों पर जनता ध्यान नहीं देगी. अधिक संख्या में मतदान करें. जिहाद के लिए नहीं विकास के लिए वोट करें. न बटें न कटें और न घटें. एक होकर मतदान करें.