Lucknow News: राजधानी लखनऊ में हाथों में मेंहदी लगाए दुल्हन इंतजार करती रह गई लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. बेटी के परिजनों ने जब दूल्हे के पिता को फोन लगाकर बारात लाने के बारे में पूछा तो उधर से जो जवाब मिला, उसे सुनकर वह हक्के बक्के रह गए. जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल जाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
लखनऊ के चिन्हट क्षेत्र में कमता निवासी चुन्नी लाल ने अपनी बेटी की शादी आशियाना में रहने वाले राम गोपाल शर्मा के बेटे से एक साल पहले तय की थी. शादी को लेकर घर में जश्न का माहौल था. बारातियों के स्वागत की तैयारियां हो चुकी थीं. चुन्नी लाल का परिवार अपने संबंधी और दामाद के स्वागत के लिए लगभग पाँच सौ रिश्तेदार द्वार पर ही खड़े थे. लेकिन शादी वाले दिन एक घंटा पहले दूल्हे का पिता का फोन आता है और कहा जाता है कि उनका लड़का कहीं गायब हो गया. इसे सुनकर लड़की पक्ष के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है.


बेटी-परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दूल्हे के पिता का फोन आया कि उनका लड़का नहीं मिल रहा है. उसके बाद उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. फिर काफी देर इंतज़ार के बाद जब चुन्नी लाल के परिवार ने अपने संबधी से संपर्क किया तो फ़ोन बंद मिला. इसके बाद चुन्नीलाल और उनकी बेटी रो-रो कर बेहोश हो गए और फिर जाकर थाने में पूरे मामले की तहरीर दी. अब पूरा परिवार थाने में अपनी गुहार लगाये बैठा हुआ है. लड़की और लड़की की माँ की स्थिति मानसिक रूप से गंभीर हो चुकी है.


मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
चुन्नीलाल का आरोप है कि पूरी शादी में लगभग 20 लाख रुपए का खर्च आया है. जितनी भी जमा पूंजी थी सब शादी में बेटी की लगा दी. चुन्नीलाल का आरोप है कि उनके साथ बहुत बड़ा गेम खेला गया है. उधर दूसरी तरफ दूल्हे के पिता ने भी थाने में दूल्हे की गुमशुदगी की तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं जो शादी में लोग शामिल आने आए थे और कैटरर सभी का कहना है कि ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा है जहां दूल्हा ही गायब हो जाए.


यह भी पढ़ें - 2027 का सत्ताधीश कौन होगा... नए विधायकों संग बैठक में सीएम योगी का अखिलेश को इशारा


यह भी पढ़ें - Sitapur News: सिंधु घाटी सभ्‍यता पर बड़ा हादसा, मिट्टी ढहने से गहरे गड्ढे में दब गई सीतापुर की IIT की शोध छात्रा