Sitapur News: सिंधु घाटी सभ्‍यता पर बड़ा हादसा, मिट्टी ढहने से गहरे गड्ढे में दब गई सीतापुर की IIT की शोध छात्रा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2535992

Sitapur News: सिंधु घाटी सभ्‍यता पर बड़ा हादसा, मिट्टी ढहने से गहरे गड्ढे में दब गई सीतापुर की IIT की शोध छात्रा

Sitapur News: सीतापुर की रहने वाली और पढ़ाई में मेधावी की गुजरात के लोथल में मिट्टी ढहने से मौत हो गई. सुरभि आईआईटी दिल्ली में पीएचडी प्रथम वर्ष की छात्रा थीं और पुरा काल के वातावरण पर शोध के लिए अपने गाइड प्रो. यामा दीक्षित के साथ गई थीं. हादसे में प्रोफेसर घायल हो गईं, जबकि सुरभि की जान चली गई.

Sitapur News

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली और पढ़ाई में मेधावी सुरभि वर्मा, गुजरात के लोथल में मिट्टी ढहने से दर्दनाक मौत हो गई. सुरभि आईआईटी दिल्ली में पीएचडी कर रही थीं और अपने शोध के सिलसिले में लोथल गई थीं. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ाई में हमेशा अव्वल थी सुरभि  
सुरभि के पिता रामखेलावन वर्मा, जो खैराबाद के सलेमपुर अली राजा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बचपन से ही मेधावी थी. सुरभि ने सीतापुर के सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज से 12वीं तक की शिक्षा हासिल की और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में बीएससी और एमएससी की डिग्री प्राप्त की. पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उन्हें आईआईटी दिल्ली में शोध का मौका मिला. हाल ही में उनके दूसरे सेमेस्टर का परिणाम आया था, जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा अंक मिले थे.

शोध के दौरान हुआ हादसा  
गुजरात के लोथल में सुरभि अपने गाइड प्रो. यामा दीक्षित के साथ पुरा काल के वातावरण पर शोध कर रही थीं. यह क्षेत्र हड़प्पा सभ्यता की ऐतिहासिक साइट के रूप में प्रसिद्ध है. अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र करने के लिए लोथल में हड़प्पा घाटी सभ्यता स्थल पर पुरातात्विक अवशेषों के पास गए थे. इसी दौरान मिट्टी ढहने से यह हादसा हुआ. घटना में प्रोफेसर यामा दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गईं और अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि सुरभि की मौके पर ही मौत हो गई.

बेटी शोध करने गई थी, लेकीन मौत की खबर आई
सुरभि के पिता ने गमगीन स्वर में कहा, "बिटिया बड़े सपनों के साथ शोध करने गई थी, लेकिन हमें उसकी मौत की खबर मिली." परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सुरभि की बड़ी बहन सुप्रभा एक स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि छोटी बहन दिव्यांशी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. उनके छोटे भाई अंकुश भी जेई की तैयारी में जुटे हैं.

शोध और सपनों का अंत  
सुरभि के असमय निधन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. वह न सिर्फ अपने परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा थीं. उनकी इस आकस्मिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. परिजनों और मित्रों ने सरकार से हादसे की गहन जांच और सुरक्षा उपायों की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें.

यह भी पढ़ें : Amethi Accident: खड़े ट्रक से जा टकराई बारातियों से भरी स्कॉर्पियो, तीन की मौत

यह भी पढ़ें : एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा का चित्रकूट ट्रांसफर, सात अन्य डिप्टी एसपी भी शामिल

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news