पिछड़ों को आरक्षण... संविधान पर अमल... मायावती ने कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, किया बड़ा ऐलान
BSP Chief Mayawati Press Conference: मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संविधान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोटरों को गुमराह कर रही है. कहा इसके लिए कांग्रेस व बीजेपी इसके लिए बराबर के जिम्मेदार है.
लखनऊ: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संविधान पर सदन में हुई चर्चा का मायावती ने जिक्र किया और इसे लेकर राजनीतिक दलों को निशाने पर लिया. संसद में संविधान पर चर्चा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा सरकार द्वारा ध्यान भटकाया जा रहा है. सही तरीके से संविधान पर अमल नहीं हुआ. मायावती ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी इसके लिए बराबर के जिम्मेदार है. मायावती ने तीखे निशाने साधते हुए ये भी कहा कि सरकार की नीतियों से हर वर्ग के लोग परेशान है.
पिछड़ों के आरक्षण को लेकर मायावती ने क्या कहा
मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पर राज करने वाले असफल हैं. देश के मुद्दे दरकिनार किये गए हैं. मायावती ने कहा कि 80 करोड़ लोग राशन लेने के लिए मजबूर है. उन्होंने कहा कि संविधान का राजनीतिकरण किया. संविधान पर संसद में नाटक हो रहा. मेरा भी संसद में अपमान हुआ. वोटरों को कांग्रेस पार्टी गुमराह कर रही है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस के रास्ते पर बीजेपी भी है. पिछड़ों को आरक्षण मिले ऐसा कांग्रेस नहीं चाहती.
मायावती का बड़ा ऐलान
इसी के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बड़ा ऐलान किया. मायावती ने एक देश-एक चुनाव पर बड़ा ऐलान किया, उन्होंने एक देश-एक चुनाव का स्वागत किया और कहा कि एक देश-एक चुनाव का BSP समर्थन करेगी.
और पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय के चार छात्र जज बने, बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में लहराया परचम
और पढ़ें- 5 CMO समेत 9 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, मुजफ्फरनगर से लेकर प्रयागराज तक हड़कंप
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !