UP School Holiday on Chhath Puja 2024 : लखनऊ: देश में त्योहारों पर का सीजन चल रहा है और आज भाई-दूज है तो वहीं दिवाली के बाद 7 नवंबर को बिहार-पूर्वी यूपी में छठ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छठ पूजा पर छुट्टी घोषित कर दी गई है. नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. यानी जिले के भीतर सार्वजनिक अवकाश रहेगा. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में छठ पूजा में शामिल होंगे योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छठ पूजा पर लखनऊ में कार्यक्रम में शामिल होंगे. 7 और 8 नवंबर को लखनऊ में 76 से ज्यादा घाटों पर छठ का पर्व मनाया जा रहा है. लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार औऱ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कार्यक्रम स्थल का बुधवार को जायजा लिया.लक्ष्मण मेला मैदान के छठ पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं को भारी भीड़ लगती है. यहां अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. डीएम ने स्थानीय अवकाश भी घोषित कर दिया है. 


प्रयागराज और वाराणसी में भी अवकाश घोषित
प्रयागराज में भी छठ महापर्व के चलते स्कूलों में छुट्टी रहेगी.नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश रहेगा.डीएम ने जनपद के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. वाराणसी में भी बड़े पैमाने पर छठ पूजा के कार्यक्रमों को देखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.


नवंबर में किस-किस दिन रहेगी छुट्टी?
उत्तर प्रदेश में नवंबर 2024 में तीन राजपत्रित छुट्टी (UP November Holidays List) हैं जिसमें से दो नवंबर को और तीन नवंबर को भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी है. तीसरी छुट्टी राजपत्रित अवकाश 15 नवंबर को पड़ रहा है, इस दिन गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली का शुभ अवसर है. नवंबर महीने के निर्बन्धित अवकाश की बात करें तो कुछ तीन छुट्टियां पड़ रही हैं. सात नवंबर को छठ पूजा, 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस है जिसकी छुट्टी होगी और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पड़ रहा है. राज्य के कर्मचारी साल में दो निर्बन्धित अवकाश ले सकते हैं. 


5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर को समापन
इस साल 2024 में 5 नवंबर से शुरू होकर 8 नवंबर को छठ पूजा खत्म होगी. इस दिन शाम को संध्या अर्घ्य, तो वहीं सुबह को उगते सूर्य को अर्घ्य देने और व्रत समापन व पारण का दिन होगा. यूपी में छठ पूजा पर स्कूल-ऑफिस कब कब बंद रखें जाएंगे? इस प्रश्न का उत्तर जल्दी ही मिले जाएगा. दिवाली के बाद योगी सरकार इस पर्व की छुट्टी के लिए क्या तैयारी कर रही है इस बारे में भी पता चल जाएगा. हालांकि छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश की मांग अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय द्वारा की गई. उन्होंने इस मंग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है. 


पिछले साल 
पिछले साल छठ पूजा पर कुछ राज्यों ने दो दिन के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा की थी इसके लिए 19 नवंबर और 20 नवंबर, 2023 को छुट्टी थी. इन तिथियों पर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली में छुट्टियां घोषित कर दी गई थी. ज़्यादातर स्कूल अपने विवेक पर छठ पर छुट्टी देना तय कर रहे थे.


और पढ़ें- Chhath Puja: छठ पूजा के लिए यूपी सरकार ने बसों का बेड़ा उतारा, पूर्वांचल के शहरों को चलेंगी बसें 


और पढ़ें- UP School News: यूपी में बंद हो जाएंगे 27 हजार प्राइमरी स्कूल? सरकार क्यों उठा रही इतना बड़ा कदम