Lucknow News: 11 साल की मासूम से हैवानियत, चाऊमीन बेचने वाले ने बंधक बनाकर की गंदी हरकत
Lucknow News: लखनऊ में 11 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया. चाऊमीन बेचने वाले एक व्यक्ति ने बच्ची को मोमोज और नूडल खिलाने के बहाने रात भर बंधक बनाकर गलत हरकतें कीं.
Lucknow News: लखनऊ में एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. बच्ची ने पुलिस को बताया कि चाऊमीन बेचने वाले एक व्यक्ति ने उसे मोमोज और नूडल खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और रात भर बंधक बनाकर गलत हरकतें कीं.
रात भर अपनी मां के साथ चिपकी रही
11 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत के बाद मासूम अब हर अनजान व्यक्ति से डरने लगी है. उसे लगता है कि कोई भी बाहर का मर्द उसके लिए खतरनाक है. किसी भी गैर की आवाज सुनकर डर रही है और रात भर अपनी मां के साथ चिपकी रही. परिजन भी इस घटना से बहुत परेशान हैं और हर किसी से इस विषय में बात न करने को कह रहे हैं.
मोमोज खिलाने के बहाने से साथ ले गए थे
बच्ची ने पुलिस को बताया कि वह अंकल बहुत गंदे थे, चाऊमीन और मोमोज खिलाने के बहाने साथ ले गए. उसके बाद एक कमरे में लेकर चले गए. जहां बैड टच करने लगे. रोने पर कहा आज रात हो गई, सुबह छोड़ देंगे. मेरे लेटने के बाद भी कुछ किया, मैं डर गई थी. क्या किया समझ नहीं पाई.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
पुलिसकर्मियों ने उसका बयान दर्ज किया. इस दौरान काउंसलर भी मौजूद रहे, जिससे बच्ची को हौसला दिलाया गया और सही बात सामने आ सके. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से एक महिला से छेड़छाड़ और एक महिलाओं के साथ गलत हरकत करने का मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें : New Year Holiday: नए साल के पहले दिन क्या बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और ऑफिस, पढ़िए यूपी सरकार की गाइडलाइंस
यह भी पढ़ें : Barabanki News: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम पर किया हमला, घूस लेते पकड़े जाने के बाद काटा बवाल
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!