UP Diwas 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए एक नई और क्रांतिकारी योजना "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान" की शुरुआत की है. इस योजना के तहत, युवाओं को बिना ब्याज और बिना गारंटी के ₹5 लाख तक का लोन चार वर्षों के लिए दिया जाएगा, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें. मुख्यमंत्री इस अभियान का शुभारंभ यूपी दिवस 24 जनवरी को करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवाओं को मार्गदर्शन कराएंगे ये अधिकारी
एमएसएमई विभाग ने इस योजना की सफलता के लिए व्यापक कदम उठाए हैं. हर जिले में विशेषज्ञों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) और रिटायर बैंक अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो युवाओं को प्रोजेक्ट के आवेदन से लेकर उसके संचालन तक मार्गदर्शन करेंगे.


एमएसएमई विभाग की वेबसाइट 
युवाओं के लिए एक और बड़ा लाभ यह है कि एमएसएमई विभाग की वेबसाइट (https://msme.up.gov.in) पर 400 से अधिक परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया उपलब्ध कराए गए हैं. जिससे युवा अपने व्यवसाय की शुरुआत के लिए सही दिशा और योजना बना सकते हैं. इस योजना के तहत युवाओं को तकनीकी मदद भी दी जाएगी, जिससे उनका उद्यम विकास की दिशा में आसानी से बढ़ सके.


योजना पूरी तरह से ऑनलाइन
आलोक कुमार, प्रमुख सचिव एमएसएमई विभाग ने बताया कि इस योजना को पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की भेदभाव या पिक एंड चूज की व्यवस्था से बचा जा सके. पहले चरण में जो उम्मीदवार लोन वापस करने में सक्षम होंगे, वे दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे, जिसमें ₹10 लाख तक का लोन मिलेगा. साथ ही, ₹7.5 लाख तक के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान तीन वर्षों तक मिलेगा.


यह भी पढ़ें : पवन सिंह क्या BJP में करेंगे वापसी? लखनऊ में शानदार बर्थडे पार्टी, बृजेश पाठक से बृजभूषण तक जुटे दिग्गज नेता


यह भी पढ़ें : यूपी में पेश होगा महाबजट, फिल्म सिटी, न्यू नोएडा से लेकर एक्सप्रेसवे पर योगी सरकार बरसाएगी पैसा


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!