Lucknow News: लखनऊ में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से लेकर ब्रजभूषण शरण सिंह समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. जिनकी मौजूदगी से पवन सिंह की बीजेपी में वापसी की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.
Trending Photos
Lucknow: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के जन्मदिन का जश्न लखनऊ में जमकर मनाया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से लेकर दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह समेत कई सांसद और विधायक जन्मदिन पर आयोजित जलसे में शामिल हुए और पवन सिंह को बधाई दी. बीजेपी से लोकसभा टिकट ठुकराने के बाद पवन सिंह को जन्मदिन पर बीजेपी के नेताओं के बधाई देने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या पावर स्टार की बीजेपी में वापसी होगी.
बीजेपी नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को पवन सिंह ने फैंस के बीच जन्मदिन मनाया. यहां राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा भी देखने को मिला. कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पवन सिंह को पगड़ी पहनाकर जमकर तारीफ की तो मनोज तिवारी ने पवन सिंह को छोटा भाई बताते हुए बधाई गीत गाए. इससे अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री नंदगोपाल नंदी ने भी भोजपुरी सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दी.
भाजपा नेताओं के बर्थ डे विश के सियासी मायने
पवन सिंह को जन्मदिन पर बीजेपी नेताओं की दी शुभकामनाओं के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पवन सिंह को यूपी सरकार की तरफ से शुभकामनाएं दीं. वहीं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनको भतीजा-बेटा कहकर भावनात्मक संबोधन दिया. इसके अलावा गायक और सांसद मनोज सिंह ने भी पवन सिंह को छोटा भाई बताया. वहीं पवन सिंह ने भी सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. डिप्टी सीएम के आने पर पवन सिंह ने कहा आप आए मैं धन्य हो गया.
बीजेपी से की थी बगावत
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन पवन सिंह इसको लेकर राजी नहीं दिखे. 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह आसनसोल से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने टिकट वापस कर दिया. इसके बाद बीजेपी से बगावत करते हुए बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा. यहां उनको हार का सामना करना पड़ा जबकि बीजेपी उम्मीदवार को भी शिकस्त झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें - इंजीनियर की नौकरी छोड़ IPS बने संकल्प शर्मा को लखीमपुर की कमान, पत्नी भी आईपीएस अफसर
यह भी पढ़ें - UP IPS Transfer List: अमरोहा-मैनपुरी से लेकर मिर्जापुर तक बदले गए SP, लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा पर गिरी गाज!