कौन है कन्नौज का हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव, एनकाउंटर में सिपाही की मौत के आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर
Kannauj News: कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव की गोलियों से घायल सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्री शीटर अशोर उर्फ मुन्ना यादव के घर जांट करने राजस्व टीम पहुंची है. मौके पर पहुंच कर टीम ने जांच हुई शुरु कर दी है.
Kannauj News: कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव की गोलियों से घायल सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई है. आने वाले साल यानी 2024 में सचिन की 5 फरवरी को शादी होने वाली थी. इस हत्याकांड पर योगी सरकार ने बडे़ एक्शन के प्लान में है. हिस्ट्री शीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव की पूरी संपत्ति जांच करने के निर्देश दिए गए है. हिस्ट्री शीटर के घर जांच करने राजस्व टीम पहुंची है. मौके पर पहुंच कर टीम ने जांच हुई शुरु कर दी है. मुन्ना यादव के मकान के आस-पास की जमीन की भी जांच की जा रही है. राजस्व टीम के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार भरत मौर्य ने बताया कि जांच अभी जारी है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.
नौजवान सचिन 16 मई 2019 को यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे. तब परिवार में सचिन की नौकरी लग जाने का जश्न मना था लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि चार साल बाद ही वर्दी में उनकी शहादत सबकी आंखों को नम कर जाएगी. 25 दिसम्बर की रात कन्नौज एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर की गोलियों से सचिन के घायल होने की खबर मिली. सचिन को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सचिन ने आखिरी सांस ली.
यह भी पढ़े- कन्नौज का 'विकास दुबे' दबोचा गया, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई फायरिंग में सिपाही शहीद
यह भी पढ़े- "बाबरी मस्जिद वापसी की दुआ करेंगे", राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल