CM Awas Yojana: योगी सरकार 65 हजार दिव्यांगों को देगी पक्का मकान, घर चाहिए तो पूरी करनी होंगी ये शर्तें
CM Awas Yojana: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लोगों को मकान देने की पूरी तैयारी है. चालू वित्तीय वर्ष में 65 हजार से ज्यादा दिव्यांगजनों को योजना के अंतर्गत आवास मुहैया कराए जाएंगे.
लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में दिव्यांगजनों को आवास दिया जाएगा, इस योजना के तहत जिनको मकान मुहैया कराया जाएंगा उन दिव्यांगजनों की संख्या 65 हजार से अधिक होगी. दूसरी ओर चालू वित्तीय वर्ष में कुल 95,533 लाभार्थियों को इस योजना के तहत आवास आवंटित किए जाएंगे. जिसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
386 करोड़ धन राशि मंजूर
प्रधानमंत्री आवास योजना में वो लोग जो आवास पाने में वंचित हैं उनको यूपी में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाएगा. योजना के तहत साल 2023-24 में सबसे अधिक आवास उपलब्ध कराए जाने का एक लक्ष्य तय हुआ है. मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 95,533 लाभार्थियों के लिए पहली किस्त के तौर पर 386 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति भी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देदी है.
किन्हें दिया जा रहा है आवास
मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग स्थितियों से प्रभावित परिवारों को मकान मुहैया कराया जाएगा. ये स्थितियां हो सकती हैं-
प्राकृतिक आपदा
कालाजार से प्रभावित
वनटांगिया
मुसहर, कोल
सहरिया, थारू
लोहार, चेरो
बैगा, नट,
दिव्यागंजन
कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार
इसके अलावा उन परिवारों को भी आवास उपलब्ध कराए जाने की योजना है जो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से वंचित रहे हैं. योजना के तहत यूपी के कई जिलों में मकान का निर्माण करवाया जा रहा है. ये जिले हैं-
लखीमपुर खीरी
प्रयागराज, जौनपुर
वाराणसी, मीरजापुर
बलरामपुर, कानपुर देहात
कानपुर नगर व सोनभद्र क्लस्टर
और पढ़ें- Sawan Somwar 2023 Upay: सावन के अंतिम सोमवार को न चूकें, ये उपाय कर महादेव से पाएं मनचाहा जीवनसाथी