CM Yogi Action: लोकसभा चुनाव बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में लिए गए अहम फैसलों के साथ ही सीएम योगी पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं. इस बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार विभागीय कार्यों में लापरवाही पर 124 राजस्व अफसरों को नोटिस जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षा के बाद फैसला
बैठक में सीएम योगी के निर्देश के बाद राजस्व परिषद चेयरमैन रजनीष दुबे की राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा के बाद सीएम ने यह बड़ा एक्शन लिया है. जारी निर्देशों के अनुसार विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर पर 124 राजस्व अफसरों को नोटिस जारी कर दिया गया है. सीएम योगी ने साथ में रियल टाइम खतौनी व घरौनी अपडेशन के कार्य में और राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार स्तर के अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी ने राजस्व परिषद अध्यक्ष रजनीश दुबे के निर्देश पर सभी अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 


यह देखें - दिल्ली में सीएम योगी की अमित शाह और राजनाथ से मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा


और पढ़ें - यूपी में पेपर लीक पर नया कानून, लंबित भर्तियों में तेजी, एक्‍शन में सीएम योगी