UP Assembly Election 2022: आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर प्रियंका गांधी, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन अभी से ही सभी राजनीतिक दल अपनी जमीन मजबूत करने और और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन अभी से ही सभी राजनीतिक दल अपनी जमीन मजबूत करने और और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस कड़ी में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी 16 जुलाई यानी आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर हैं.
16 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, एजेंडे में मिशन 2022!
तीन दिन के लखनऊ दौरे पर प्रियंका गांधी
ये है पूरा कार्यक्रम
यूपी कांग्रेस को एक्टिव करने के लिए यूपी में प्रियंका गांधी शुक्रवार से 3 दिन के दौरे पर हैं. यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका गांधी आज 1 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचेंगी.
वह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. यहां से जीपीओ जाएंगी, जहां पर वह महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. रास्ते में आलमबाग, चारबाग, केकेसी, बर्लिंगटन चौराहा, बापू भवन, विधानसभा पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव औ यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे मीडिया से बातचीत करेंगी. इसके अलावा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक को भी संबोधित करेंगी. वे महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. प्रियंका विधायकों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी. प्रियंका पदाधिकारियों, जिला शहर अध्यक्ष के साथ बैठक किसान यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम भी है.
पूर्व MP,पूर्व MLA,जिला, शहर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी
इसके बाद दौरे के दूसरे दिन 17 जुलाई को वह ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात करेंगी. इस दौरान जहां वो चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगी, चुनाव में बेहतर प्रर्दशन के लिए रणनीति बनाने के साथ-साथ उन्होंने चुनाव के लिए तैयार होने का मंत्र भी देगीं. अमेठी, रायबरेली के ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात कर प्रतियोगी छात्रों के साथ भी मीटिंग करेंगी. प्रियंका बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों के साथ पूर्व MP,पूर्व MLA,जिला, शहर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी. वह पूर्व फ्रंटल और डिपार्टमेंट के अध्यक्ष के साथ भी बातचीत करेंगी.
काशीवासियों को पीएम मोदी का तोहफा, बोले- बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन पर दिखेगी लाइव गंगा आरती
अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह से एक्टिव है. प्रियंका कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से एक्टिव हो गई हैं. सपा और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी पूरी तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि अब प्रियंका गांधी का पूरा ध्यान यूपी विधानसभा चुनाव पर रहेगा और वह अपना ज्यादातर समय उत्तर प्रदेश में ही गुजारेंगी.
Video: दुल्हन के नखरे देख भड़क जाता है दूल्हा, सेहरा और माला फेंककर मंडप से भागा
WATCH LIVE TV