लखनऊ: युवाओं को रोजगार देने के लिए यूपी की योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए अपने स्तर से सरकार प्रयास करती नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड एवं सहकारी चीनी मिलों में संविदा के आधार पर होने वाली भर्ती के लिए दर्जनों पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है. इन भर्तियों पर अभ्यर्थी अब 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर तक शुरू हो जाएगा योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट 'फिल्म सिटी' निर्माण का काम, जानिए क्या होगा खास


कुल 93 पदों को लिए आवदेन आमंत्रित
मुख्य गन्ना अधिकारी एवं आसवनी प्रबंधक सहित कुल 93 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. प्रदेश सरकार की तरफ से बस्ती की मुंडेरवा, गोरखपुर की पिपराइच और मेरठ की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिलों में धिकारियों और कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती निकाली गई हैं. सरकार की तरफ से यहां पर विज्ञापन जारी किया है. 


15 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी संघ की वेबसाइट www.upsugarfed.org पर ऑनलाइन आवेदन 15 जून, 2021, शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं. इस संबंध में अन्य दिशा-निर्देश, नियम और शर्तें पहले जैसे रहेंगी. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर जानकारी लेने के बाद आवेदन कर सकते हैं.


कभी देखा है कछुए को इस तरह नहाते हुए नाचते-मटकते! देखिए 'स्लो जानवर’का मस्ती भरा अंदाज


इन पदों के लिए जारी हुआ विज्ञापन
चीनी मिलों में भर्ती के लिए प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक,  निर्माण रसायनज्ञ, उप मुख्य रसायनज्ञ, उप मुख्य अभियंता, सहायक अभियंता,  गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. इन पदों पर संविदा के आधार पर तैनाती दी जाएगी. 


बता दें कि सहकारी चीनी मिल संघ में पिछले काफी दिनों से किसी तरह की कोई भर्ती नहीं हुई है जिसके चलते कार्य सही समय पर सम्पन्न नहीं हो पा रहे हैं. संविदा पर भर्ती कर कार्यों को गति देने के लिए सहकारी चीनी मिल संघ में यह फैसला लिया है.


अब स्पीड पोस्ट से गंगा में कराएं अस्थियों का विसर्जन, वेबकास्ट से LIVE देख सकेंगे परिजन


WATCH LIVE TV