पवन सेंगर/लखनऊ: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) शनिवार को फर्रुखबाद (Farrukhabad News) पहुंचे थे. यहां उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohiya Hospital) के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर-कर्मचारियों की हाजिरी में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा. यहां एक डॉक्टर बिना बताए गायब मिला. जबकि इमरजेंसी मेडिकल अफसर (ईएमओ) के हस्ताक्षर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) द्वारा किया गया. एक कलम से बनाए गए हस्ताक्षर को उप मुख्यमंत्री ने पकड़ा लिया. सिग्नेचर में मिली गड़बड़ी को लेकर डिप्टी सीएम ने पूछताछ की. जिसमें अस्पताल के सीएमएस ने खुद ईएमओ की जगह दस्तखत करने की बात स्वीकार की. इस पर डिप्टी सीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना बताए अस्पताल से गायब मिलीं डॉक्टर
आगरा से करीब ढाई महीने पहले एनस्थीसिया विशेषज्ञ ट्रांसफर फर्रुखाबाद जिला अस्पताल हुआ. इस दौरान डॉक्टर महज 17 दिन ड्यूटी पर आईं बाकी दिन वह अनुपस्थित रहीं. इंस्पेक्शन के दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजकुमार से एनस्थीसिया एक्सपर्ट से अनुपस्थिति का कारण पूछा. इस पर डॉ. राजकुमार ने बताया कि डॉक्टर को नोटिस जारी कर दी गई है. जवाब संतोषजनक न होने पर उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Gola Gokaran Nath Upchunav 2022: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें यहां


डिप्टी सीएम ने दस्तखत में पकड़ी गड़बड़ी
वहीं, उप मुख्यमंत्री ने ईएमओ के हस्ताक्षर पर आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा ऐसे लग रहा है कि हस्ताक्षर एक ही दिन एक ही कलम से बनाए गए हैं. सीएमएम ने बताया कि डॉक्टर रोज ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन हस्ताक्षर बनाने नहीं आते. डॉक्टर्स के कहने पर यह हस्ताक्षर मैंने बनाए हैं. इस बात पर उप मुख्यमंत्री ने इसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताया. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है. इसमें आपकी नौकरी फंस सकती है. यह आईपीसी की धारा 420, 467 व 471 के तहत गलत है. इसके लिए आपको सजा तक मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें- Digital Bank: देश में कल से डिजिटल बैंक का आगाज, बैंक ब्रांच होगी पर सारा काम ऑनलाइन