UP news: यदि पावर कॉर्पोरेशन के प्रस्ताव को विद्युत नियामक आयोग ने हरी झंडी दी तो इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो छोटे व बड़े उद्योगों की सिक्योरिटी राशि में 50 से 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. और बिजली कनेक्शन की नई दरों में 30 से 35 फीसदी वृद्धि हो जाएगी. यानी अब आपका खर्चा बड़ने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावर कॉर्पोरेशन ने विद्युत वितरण निगमों की ओर से नियामक आयोग को सितंबर के महीने में ये प्रस्ताव भेजा था. जिसका भारी विरोध करने के बाद आयोग ने प्रस्ताव की दरें संशोधित करने का निर्देश दिया था. लेकिन दुबारा 11 अक्तूबर को दाखिल किए गए संशोधित कॉस्ट डाटा बुक में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया. इसका सीधा भार कनेक्शन धारक पर पड़ेगा.


उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि हर स्तर पर बिजली दरें बढ़ाने का विरोध किया जाएगा. जल्द ही जब आयोग रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक बुलाएगा तो उसमें अव्यवहारिक दरों का विरोध करेंगे.


नई संशोधित कॉस्ट डाटा बुक प्रस्ताव में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. जिनमें से  16 केवीए 3 फेस व 10 केवीए सिंगल फेस ट्रांसफार्मर के चलते किसानों को राहत मिलेगी. उन्हें 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाना अनिवार्य नहीं होगा. अब 12 किलो वाट नए कनेक्शन व 12 हॉर्स पावर तक के नए निजी नलकूप पर 16 केवीए ट्रांसफार्मर से भी काम चल सकता है.


यह भी पढ़े-  IND Vs PAK Live Cricket Score: भारत-पाकिस्तान में मुकाबला आज, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच