UP News: फर्रुखाबाद-अमेठी से ललितपुर तक यूपी में सड़क हादसों का दिन, तीन की मौत
Road Accident: उत्तर प्रदेश में तीन बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुईं. फर्रुखाबाद में एक हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई, अमेठी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत और ललितपुर में ट्रक और बस की टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
UP Road Accidents: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की एक दर्दनाक श्रृंखला जारी है. फर्रुखाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि अमेठी में मिट्टी ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. इसके अलावा, ललितपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, जिससे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.
फर्रुखाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा
फर्रुखाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. यह हादसा शमशाबाद थाना क्षेत्र में दिल्ली फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम हजियांपुर के पास हुआ. रवि कुमार शाक्य अपने परिवार के साथ कार से यात्रा कर रहे थे जब अचानक एक बनरोज कार के सामने आ गया. बनरोज को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे रवि और उनकी 9 वर्षीय पुत्री आराध्या की मौत हो गई.
अमेठी में मिट्टी ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर पलटा
अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में देर रात मिट्टी ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की. यह घटना तब हुई जब चालक मिट्टी की ढुलाई कर रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना ने परिवार में शोक का माहौल बना दिया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आज सुबह NH-44 पर चन्देरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई, जिससे बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया.
घटना की सूचना मिलने पर SDM सदर और CO सदर मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए. प्राथमिक जांच में दुर्घटना का कारण ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है. बस ललितपुर से टीकमगढ़ की ओर जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी देखे: Ghazibadad Video: गाजियाबाद में थार सवार की खतरनाक स्टंटबाजी, फुटपाथ पर दौड़ाई गाड़ी
यह भी पढ़ें : Noida News: यूपी के चर्चित पूर्व आईएएस मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने की आत्महत्या, 29वीं मंजिल से कूद दी जान